शिमरी गाउन पहन टेबल पर ऐसे पोज दे रही थी ये हसीना, कातिलाना अंदाज देख कायल हो रहे फैंस
Janhvi Kapoor Bold Photos: इस लुक में जान्हवी ने बेहद कातिलाना पोज दिए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस उनके दीवाने हो जाएंगे। बैकलेस गाउन में जान्हवी ने अपने मेकअप को न्यूड रखा है, बालों को बांधा है और जूलरी के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ ईयररिंग ही कैरी किए हैं।
Janhvi Kapoor struck a chord while sitting on the table wearing a shimmery gown
Janhvi Kapoor Bold Photos: एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने एक बार फिर अपनी बोल्डनेस से सर्दी में पारा हाई कर दिया है।एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। जान्हवी का ये अवतार देख आपकी सांसे थम जाएंगी, एक्ट्रेस लाइट शेड शिमर गाउन में बेहद हॉट और ग्लैमरस लग रही हैं।
Janhvi Kapoor Bold Photos: Beige कलर की इस ड्रेस ने जैसे जान्हवी की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं। इस लुक में जान्हवी ने बेहद कातिलाना पोज दिए हैं, जिन्हें देखकर उनके फैंस उनके दीवाने हो जाएंगे। बैकलेस गाउन में जान्हवी ने अपने मेकअप को न्यूड रखा है, बालों को बांधा है और जूलरी के नाम पर एक्ट्रेस ने सिर्फ ईयररिंग ही कैरी किए हैं।
View this post on Instagram
Janhvi Kapoor Bold Photos: इस ड्रेस को कैरी करके जान्हवी बुधवार टेबल पर बैठकर किलर पोज देती नजर आ रही हैं। इस गाउन में जान्हवी बेहद कॉन्फिडेंट और रेट्रो लुक वाइव्स दे रही हैं, कॉमेंट बॉक्स में फैंस उन्हें बॉलीवुड की फैशन दीवा बता रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जान्हवी हाल ही में ‘मिली’ फिल्म में नजर आई थीं, फिल्म में दर्शकों को जान्हवी की दमदार एक्टिंग पसंद आई।

Facebook



