Jawan Actress Priyamani:जवान के डायरेक्टर एटली पर प्रियामणि ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा…एक्टर के साथ किया था सीन का वादा

Jawan Actress Priyamani:जवान के डायरेक्टर एटली पर प्रियामणि ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा...एक्टर के साथ किया था सीन का वादा

Jawan Actress Priyamani:जवान के डायरेक्टर एटली पर प्रियामणि ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप, कहा…एक्टर के साथ किया था सीन का वादा
Modified Date: September 16, 2023 / 12:59 pm IST
Published Date: September 16, 2023 12:58 pm IST

Jawan Actress Priyamani: एटली के डायरेक्शन में बनी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।इस फिल्म के इस शानदार प्रर्दशन के बाद इस फिल्म की  एक्ट्रेस प्रियामणि ने एटली पर आरोप लगाया है  उन्होनें उनसे एक बहुत बड़ा झूठ  बोला है। प्रियामणि का कहना है कि डायरेक्टर ने उनसे विजय थलापति के कैमियो का  वादा किया था।लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हालांकि ‘जवान’ फिल्म के रिलीज होने से पहले भी इस फिल्म को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थी। उनमें से एक अफवाह  यह भी थी, कि साउथ के सुपरस्टार विजय थलापति फिल्म में एक कैमियो कर रहे हैं। जिसको लेकर फैंस के साथ-साथ इस फिल्म की एक्ट्रेस रहीं प्रियामणि भी काफी एक्साईटेड थी।लेकिन फिल्म के रिलीज होने के बाद यह खबर गलत निकली , विजय का कोई कैमियो फिल्म में नहीं देखा गया। जिसके बाद विजय के फैंस ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस तक नाराज हो गईं।  हालांकि इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान समेत सभी कलाकारों की तारीफ की जा रही है । वहीं लक्ष्मी की भूमिका निभानें वाली प्रियामणि को लेकर काफी तारीफ हो रही है। लेकिन प्रियामणि अभी भी फिल्म के डायरेक्टर एटली से खुश नहीं है। जिसकी वजह एटली का उनसे किया गया वादा है। जोकि नहीं निभाया गया।

 

Jawan Actress Priyamani Revealed director Atlee assured her scenes with Vijay

 ⁠

 

 

Jawan Actress Priyamani: जिसका खुलासा प्रियामणि ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।उन्होनें  कहा कि एटली ने उन्हें फिल्म में विजय के कैमियो के बारे में बताया था। और साथ ही  विजय के साथ उनके कुछ सीन रखने का वादा भी  किया था। जिसके बाद जवान की शूटिंग के दौरान वो हमेशा विजय के सेट पर आने का इंतजार करती रहीं, लेकिन वो नहीं आए। प्रियामणि ने हंसी मिजाज में कहा कि एटली ने उसके साथ ये एक चाल चली और उनको विजय का नाम लेकर धोखा दिया।Jawan Actress Priyamani Revealed director Atlee assured her scenes with Vijay

Jawan Actress Priyamani:इस फिल्म’ में विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। इसमें दीपिका पादुकोण और संजय दत्त की विशेष भूमिका है। सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा, लहर खान, आलिया कुरेशी और सुनील ग्रोवर भी फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म ने महज 700 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़े-

ShahRukh Khan on Dunki Release date: धमाकेदार फिल्मों के बाद शाहरुख ने फिल्म ‘डंकी’ का किया ऐलान, होगी दिसंबर में रिलीज 

BC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें-


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...