मुंबई । शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी लंबे टाइम से कर रहे हैं। पहले ये फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी लेकिन इस वीएफएक्स issue के चलते पोस्टपोन कर दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन तमिल सिनेमा के स्टार डायरेक्टर एटली कुमार ने किया है। जवान एक पैन इंडिया film होने वाली है। जिसे हिंदी के साथ साथ तमिल तेलुगु और मलयाली भाषा में डब करके रिलीज किया जाएगा। विजय सेतुपति इस फिल्म में विलेन का रोल Play करेंगे। दीपिका पादुकोण और नयनतारा भी इस फिल्म में नजर आएगी। संजय दत्त का इस फिल्म में स्पेशल कैमियो होने वाला है।इस फिल्म का टीजर जुलाई के पहले महीने में आने वाला है ।
यह भी पढ़े : PM मोदी ने कहा- हमने किसानों को सवा दो लाख करोड़ रुपये दिए, सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार
जवान फिल्म से फैंस को काफी ज्यादा उम्मीदें है क्योंकि इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार है। एटली ने थलापति विजय के साथ जितनी भी फिल्म बनाई है। सभी ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़े है। एटली की फिल्म मास ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। उन्होंने विजय के साथ थेरी, बिगिल और मर्सल जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है।
यह भी पढ़े : देर से आया मॉनसून…लेकिन तेजी से होगी बारिश, मौसम विभाग ने कही दी बड़ी बात