देर से आया मॉनसून…लेकिन तेजी से होगी बारिश, मौसम विभाग ने कही दी बड़ी बात

CG weather update:

  •  
  • Publish Date - June 27, 2023 / 04:20 PM IST,
    Updated On - June 27, 2023 / 04:21 PM IST

CG weather update: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मॉ़नसून की रफ्तार अब धीरे पड़ने लगी है। छत्तीसगढ़ में जब से मॉनसून की एंट्री हुई थी…तभी से यहां पर सिस्टम सक्रिय था…और लगातार बारीश हो रही थी । मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में भले ही मॉनसून की लेट एंट्री हुई हो..लेकिन उसकी गति काफी अधिक थी…इसलिए वो एक महीने में ही पूरे देश में सक्रीय हो जाएगा…

मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा के पश्चिम दिशा से आने वाली हवाएं मॉनसून को प्रभावित करती है..लेकिन इस बार बीपरजॉय मॉनसून के कारण पश्चिम दिशा से हवाएं नही आई…और मॉनसून सक्रिय काफी तेजी से हुआ…लेकिन अब इसकी स्थिती बदलेगी…

read more:  ऑनलाइन सट्टा और जुआ के विज्ञापन भी अपराध, भारी जुर्माना के साथ होगी जेल, राजधानी पुलिस ने जारी की एडवायजरी 

read more: PM Modi in Bhopal: तीन तलाक से लेकर यूसीसी तक, पीएम मोदी ने कर दी विपक्ष की बोलती बंद, दिया एक एक आरोपों का जवाब