‘इस फिल्म के बाद मैंने 200 लोगों के साथ किया Sex’ एक्ट्रेस ने किया सनसनीखेज खुलासा, सुनकर दंग रह गए फैन्स
'इस फिल्म के बाद मैंने 200 लोगों के साथ किया सेक्स’! Jennifer Coolidge sex life: I Have Sex with 200 Persons After American Pie Actress
नई दिल्लीः Jennifer Coolidge sex life बॉलीवुड के मुकाबले हॉलीवुड की दुनिया बिल्कुल ही अलग है। यहां की फिल्मों में जितना बोल्डनेस दिखाया जाता है बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा कम ही देखने को मिलता है। वहीं, हॉलीवुड के कलाकार भी बोल्ड होते हैं, जो अपनी निजी जिंदगी और सेक्स से जुड़ी सभी विषयों पर खुलकर बात करना पसंद करते हैं। हाल ही में एक एक्ट्रेस ने अपनी सेक्स लाइफ को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने जो बताया है उसे जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।
Jennifer Coolidge sex life दरअसल ’अमेरिकन पाई’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर कूलिज ने बताया कि मैं ’अमेरिकन पाई’ के लिए बहुत खुश थी. मुझे एक मिल्फ होने का बहुत फायदा मिला और मुझे ’अमेरिकन पाई’ से काफी सारा यौन संबंध बनाने में मदद मिली। उस फिल्म को करने के बहुत सारे फायदे थ।. इस फिल्म के बाद मैंने करीब 200 लोगों के साथ संबंध बनाए। बता दें कि 60 वर्षीय अभिनेत्री ने 1999 में ’स्टिफलर की मां’ की भूमिका निभाई थी। इस रोल के बारे में बात करते हुए जेनिफर ने कहा कि, वह इस भूमिका को निभाने के बाद से 200 लोगों के साथ सो चुकी हैं।
कूलिज अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बात करते हुए बताती हैं कि वो अपनी आने वाली फिल्म ’लीगली ब्लोंड 3’ में एक बार फिर पॉलेट की भूमिका निभाने वाली हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अभी तक फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं देखी है। उन्होंने कहा, ’हर कोई इसके बारे में बात करता रहता है। मैं उस स्क्रिप्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं जो मेरे पास आ रही है लेकिन मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है।’

Facebook



