Kalki 2898 Deepika Padukone: दीपिका नहीं होंगी ‘कल्कि 2′ का हिस्सा, स्पिरिट’ के बाद अब ‘कल्कि’ से भी कट गया दीपिका का नाम, मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी…

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने नाग अश्विन की चर्चित साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में ‘सुमति’ के दमदार किरदार से सभी का दिल जीता था। लेकिन अब मेकर्स ने कन्फर्म किया है कि दीपिका सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इससे पहले वो संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हो चुकी हैं। अब दीपिका एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म A22 x A6 की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Kalki 2898 Deepika Padukone: दीपिका नहीं होंगी ‘कल्कि 2′ का हिस्सा, स्पिरिट’ के बाद अब ‘कल्कि’ से भी कट गया दीपिका का नाम, मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी…

Image Source: Screengrab / Facebook/ Indiawood By 1ls

Modified Date: September 18, 2025 / 07:47 pm IST
Published Date: September 18, 2025 7:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ‘स्पिरिट’ के बाद दूसरी बड़ी फिल्म जिससे दीपिका बाहर हुईं।
  • दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी।
  • दीपिका की अगली फिल्म होगी A22 x A6, अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी।

Kalki 2898 Deepika Padukone:  बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म A22 x A6 को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। इस बिग बजट फिल्म में वो साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी। लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है। आइये जानते हैं क्या है पूरी खबर।

असल बात ये है कि दीपिका अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इससे पहले वो संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से भी बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दो बड़ी फिल्मों से दीपिका का अचानक बाहर होना इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बन गया है।

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

‘कल्कि 2898 एडी’ के प्रोडक्शन हाउस, वैजयंती मूवीज ने इस खबर की पुष्टि अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर की है। एक्स पर जारी एक बयान में उन्होंने लिखा: “ये ऑफिशियली अनाउंस किया जाता है कि दीपिका पादुकोण अब ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। हमने कई दौर की बातचीत के बाद यह फैसला लिया है। पहली फिल्म की जर्नी लंबी और खास रही, लेकिन अगली फिल्म में हम एक नई दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। ‘कल्कि 2898 एडी’ जैसी फिल्म पूरी डेडिकेशन और विज़न की हकदार है। हम दीपिका को उनके भविष्य के प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देते हैं।” इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चाएं भी हो रही हैं।

 ⁠

दीपिका ने निभाया था ‘सुमति’ का करैक्टर

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी कल्कि 2898 एडी 2024 में रिलीज़ हुई थी और इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। फिल्म में दीपिका पादुकोण ने ‘सुमति’ नाम की एक प्रेग्नेंट महिला का रोल निभाया था, जिसकी कोख से जन्म लेने वाला बच्चा ही ‘कल्कि अवतार’ है। दीपिका के किरदार को फिल्म में खास अहमियत दी गई थी और उनके इमोशनल परफॉर्मेंस की भी काफी तारीफ हुई थी। अब जब सीक्वल की अनाउंसमेंट हो चुकी है, और दीपिका का नाम उससे हट गया है, तो फैंस इस फैसले से थोड़ा निराश हैं।

नई एक्ट्रेस के नाम पर सस्पेंस बरकरार

दीपिका के बाहर होने के बाद अब मेकर्स सीक्वल के लिए किसी नई फीमेल लीड की तलाश कर रहे हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि उनकी जगह कौनसी एक्ट्रेस फिल्म में नजर आएगी। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में एक फ्रेश फेस या फिर किसी बड़ी स्टार का नाम सामने आ सकता है। फिल्म में पहले की तरह प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन अहम भूमिकाओं में बने रहेंगे। इसलिए ये देखना दिलचस्प होगा कि नई फीमेल लीड के साथ दर्शकों को कैसा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

‘स्पिरिट’ से भी हो चुकी हैं बाहर

ये पहली बार नहीं है जब दीपिका किसी बड़े प्रोजेक्ट से बाहर हुई हैं। इससे पहले संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से भी दीपिका ने वर्किंग शेड्यूल और फीस स्ट्रक्चर को लेकर दूरी बना ली थी। इस फिल्म में लीड रोल भी प्रभास ही निभा रहे हैं। दीपिका की जगह अब इस फिल्म में तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है, जो फिल्म एनिमल के बाद से काफी पॉपुलर हो गई हैं।

पूरा फोकस A22 x A6 पर

Kalki 2898 Deepika Padukone: मां बनने के बाद दीपिका फिलहाल फिल्मों से थोड़ा ब्रेक पर थीं, लेकिन अब उन्होंने फिर से बड़े प्रोजेक्ट्स की ओर रुख किया है। हाल ही में उन्होंने डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म A22 x A6 साइन की है, जिसमें उनके अपोजिट अल्लू अर्जुन नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसे लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

दीपिका पादुकोण का ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होना उनके फैंस के लिए जरूर शॉकिंग है, लेकिन ये भी साफ है कि दीपिका अब अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर पहले से ज्यादा सेलेक्टिव हो गई हैं। जहां एक ओर वो मेगा-बजट फिल्म A22 x A6 में नजर आएंगी, वहीं दूसरी ओर उनकी गैरमौजूदगी में ‘कल्कि’ के मेकर्स नई स्टारकास्ट के साथ आगे बढ़ने की तैयारी में हैं। अब देखना यह होगा कि दोनों ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर कितना खड़ा उतरती हैं।

Read More: Maa Vande में Unni Mukundan: बाहुबली के सिनेमैटोग्राफर और मार्को के एक्टर, प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर बायोपिक का एलान!

Read More: Umer Shah Dies: ‘पीछे देखो पीछे’ मीम से वायरल हुए इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट का निधन, महज 15 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।