Kangana Ranaut ने शेयर की अपनी बोल्ड फोटो, ब्रालेट टॉप में दिखाया अब तक का सबसे ग्लैमरस लुक
Kangana Ranaut shares her bold photo, shows off her most glamorous look ever in a bralette top
- बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. जहां एक ओर कंगना अपने बयानों के कारण विवादों में बनी रहती हैं। फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- मेकअप के लिए कंगना ने मिनिमम एफर्ट किया था। न्यूड शेड लिप्स के साथ बालों को हाई बन में स्टाइल किया था। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- कंगना रनौत के दिलकश अदाएं हमेशा ही फैंस को उनका दीवाना भी बनाती रहती हैं। फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- कंगना के ड्रेस, हेयर स्टाइल और गले में पहना हुआ नेकपीस केट विंसलेट के ‘टाइटैनिक’ वाले लुक से काफी मेल खा रहा है। फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में गालिब की एक शायरी लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘निकलना खुल्द से आदम का सुनते आए हैं लेकिन, बहुत बे-आबरू हो कर तेरे कूचे से हम निकले। फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- कंगना अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)
- कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गजब की खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लिए वाइट ब्रालेट के साथ मैचिंग के पैंट्स चुने थे। (फोटोज साभार – इंस्टाग्राम @kanganaranaut)

Facebook









