KANNAPPA TEASER Release: ‘कन्नप्पा’ का दूसरा टीजर रिलीज.. फिर ‘भोलेनाथ’ के किरदार में दिखे अक्षय कुमार, प्रभास की धांसू एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

KANNAPPA TEASER Release: 'कन्नप्पा' का दूसरा टीजर रिलीज.. फिर 'भोलेनाथ' के किरदार में दिखे अक्षय कुमार, प्रभास की धांसू एंट्री |

KANNAPPA TEASER Release: ‘कन्नप्पा’ का दूसरा टीजर रिलीज.. फिर ‘भोलेनाथ’ के किरदार में दिखे अक्षय कुमार, प्रभास की धांसू एंट्री, इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

KANNAPPA TEASER Release | Source : T-Series

Modified Date: March 1, 2025 / 12:51 pm IST
Published Date: March 1, 2025 12:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ इंडियन फिल्मों को क्रेज ज्यादा बढ़ता जा रहा है।
  • साउथ इंडियन फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर रिलीज हो चुका है।
  • विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

नई दिल्ली। KANNAPPA TEASER Release: बॉलीवुड से ज्यादा अब साउथ इंडियन फिल्मों को क्रेज ज्यादा बढ़ता जा रहा है। बॉलीवुड के कई अभिनेता भी अब साउथ सिनेता की ओर बढ़ रहे हैं। सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, संजय दत्त, रवि किशन, सलमान खान, अजय देवगन जैसे कलाकार भी साउथ सिनेमा में अभिनय कर चुके हैं। तो वहीं अब अक्षय कुमार की नई साउथ इंडियन फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। साउथ इंडियन फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर रिलीज हो चुका है।

read more: Microsoft Skype: यूजर्स को लगेगा तगड़ा झटका! इस महीने से बंद हो जाएगी ‘Skype Video Calling’ की सर्विस, Microsoft ने इस वजह से लिया ये फैसला 

बता दें कि फैंस को इस फिल्म के टीजर का लंबे समय से इंतजार था। निर्माता पहले ही फिल्म से जुड़े अभिनेताओं का लुक जारी करते हुए उनके किरदार से भी परिचित करा चुके हैं। अब टीजर से उन्होंने उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। टीजर में विष्णु मांचू थिन्नाणु के किरदार में नजर आए हैं, जो अपने कबीले को दुश्मनों से बचाने के लिए युद्ध करते दिखे।

 ⁠

25 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में विष्णु मांचू, मोहन बाबू, प्रभास, मोहनलाल, अक्षय कुमार, शरत कुमार, काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, सप्तगिरी, मुकेश ऋषि, मधुबाला, ऐश्वर्या भास्करन, ब्रह्माजी, देवराज, रघु बाबू, शिव बालाजी, संपत राम, लवी पजनी, सुरेखा वाणी, प्रीति मुकुंदन, कौशल और अधर्स रघु जैसे कलाकार शामिल हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years