पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन की बायोपिक ‘करनजीत कौर’ का ट्रेलर रिलीज

पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन की बायोपिक 'करनजीत कौर' का ट्रेलर रिलीज

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 09:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक का चलन चल रहा है, अब इस कड़ी में शामिल हो गई हैं, सनी लियोन। जी हां! पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोन की बायोपिक ‘करनजीत कौर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।  बता दें कि बायोपिक में सनी के करनजीत कौर से सनी लियोन बनने तक का पूरा सफर दिखेगा।  

इस वेब सीरीज में सनी लियोन के विदेश में बचपन के दिनों दोस्तों द्वारा बॉडी शेम का शिकार होना, घर में पैसे की कमी की वजह से एडल्ट स्टार बनने तक की पूरी कहानी अब वेब सीरीज की जरिए स्क्रीन पर आएगी। ये वेब सीरीज 16 जुलाई को जी5 के ऐप पर रिलीज की जाएगी।

यह भी पढ़ें : जेएनयू, कन्हैया कुमार पर जुर्माना बरकरार, उमर खालिद निष्कासित

देखें ट्रेलर-

सनी लियोन द्वारा पोर्न इंडस्ट्री छोड़ने के बाद बॉलीवुड में का सफर भी आसान नहीं था। सनी लियोन ने 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत आई थी, जिसके बाद सनी को महेश भट्ट की ‘जिस्म 2’ ऑफर हुई थी।   

वेब सीरीज के ट्रेलर को सनी ने अपने ट्वीटर पर जारी किया है, जो 16 जुलाई से लॉन्च होगी।

वेब डेस्कIBC24