पंचायत 2 के बाद लीक हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, लोग इस तरह कर रहे डाउनलोड

Karthik Aryan's Bhool Bhulaiya 2 leaked : मूवीज और वेब-सीरीज के ऑनलइन लीक होने की खबर लगातार सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही OTT पर रिलीज

पंचायत 2 के बाद लीक हुई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2, लोग इस तरह कर रहे डाउनलोड

'Bhool Bhulaiyaa 2'

Modified Date: December 4, 2022 / 02:56 pm IST
Published Date: December 4, 2022 2:56 pm IST

मुंबई। Karthik Aryan’s Bhool Bhulaiya 2 leaked : मूवीज और वेब-सीरीज के ऑनलइन लीक होने की खबर लगातार सामने आती रहती है। कुछ दिन पहले ही OTT पर रिलीज हुई पंचायत 2 ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसके बाद हाल ही में रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 और कंगना रनौत की धाकड़ भी ऑनलइन लीक हो गई है।

यह भी पढ़े : ‘पुष्पा’ और ‘बाहुबली’ के बाद आ रही ‘तेलुगु सिनेमा’ की एक और पैन इंडिया फिल्म, ट्रेलर देख रो पड़े लोग

पाइरेसी की शिकार होने वाली लेटेस्ट फिल्म बनी भूल भुलैया 2

भूल भुलैया 2 पाइरेसी की शिकार होने वाली लेटेस्ट बॉलीवुड फिल्म बन गई है। इससे पहले ‘KGF: चैप्टर 2’, ‘RRR’, ‘आचार्य’, ‘सरकारू वारी पाता’, ‘जयेशभाई जोरदार’, ‘रनवे 34’, ‘जर्सी’, ‘गहराइयां’ जैसी फिल्में ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं।

 ⁠

यह भी पढ़े : भगवान पर फूटा नाराज भक्त का गुस्सा, मंदिर में घुसकर तोड़ डालीं मूर्तियां, जानें क्या है पूरा मामला 

शुक्रवार को रिलीज हुई थी फिल्म

दरअसल भूल भुलैया 2 और धाकड़ पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई थी। भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे है। जबकि धाकड़ को लेकर कहा जा रहा है कि ये मूवी फ्लॉप हो चुकी है, लेकिन, ये मूवीज भी ऑनलाइन उपलब्ध हो गई हैं। यानी लोग इसे इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे हैं।

यह भी पढ़े : रेल यात्रियों को अभी और करना पड़ेगा इंतजार, इतने दिनों तक और कैंसिल रहेगी MP से गुजरने वाली ये ट्रेनें 

Telegram में HD प्रिंट पर उपलब्ध है मूवी

एक रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 2 और धाकड़ की HD प्रिंट कई पायरेसी वेबसाइट और Telegram पर उपलब्ध हैं। हॉल डब होने के बावजूद इन मूवीज की HD प्रिंट उपलब्ध हैं। इन मूवीज के लीक होने के बाद कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ेगा।

मूवी डाउनलोड करने का सबसे आसान अड्डा टेलीग्राम बन गया है। टेलीग्राम पर कई ऐसे चैनल्स हैं जो मूवी को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाते हैं। इसके अलावा कई पायरेसी साइट्स पर भी हैं जहां पर इन मूवीज को डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.