‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स में लाया तूफान, सातवें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, देखते रह गए बॉलीवुड stars !

कार्तिकेय 2' ने बॉक्स में लाया तूफान : stars !karthikeya 2 continue brilliant performance , Collection more than lal singh and RB

‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स में लाया तूफान, सातवें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, देखते रह गए बॉलीवुड stars !
Modified Date: December 4, 2022 / 09:42 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:42 am IST

मुंबई । बॉलीवुड कि फिल्मों का हाल आज पूरा देश देख रहा हैं। एक जमाने में 200 करोड़ 300 करोड़ का बिजनेस करने वाली बॉलीवुड फिल्म 60 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पा रही हैं। वहीं दूसरी ओर साउथ कि फिल्मों अपने कंटेट के दम में ना सिर्फ हिट हो रही हैं बल्कि बॉलीवुड के फिल्मों को कहीं का नहीं छोड़ रही है।

Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो ! 

ताजा उदाहारण कार्तिकेय 2 का ही ले लीजिए। किसे पता था कि 157 स्क्रीन से शुरुआत करने वाली कार्तिेकेय 2 अपने सातवें दिन आते आते हिंदी बेल्ट में 1000 ज्यादा स्क्रीन ले लेगी।

 ⁠

Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो ! 

15 से 20 करोड़ के बजट में बनी इस साउथ इंडियन फिल्म ने वो दिखाया जिसे देखकर हिंदी बेल्ट के दर्शक अपने आपको रोक नहीं पाए। पहले दिन 7 लाख कि ओपनिंग लेने वाली ये तेलुगु फिल्म अपने 7वें दिन 2.46 करोड़ तक पहुंच गई। कमाई और स्क्रीन के मामलें में कार्तिेकेय 2 ने अक्षय कुमार कि रक्षाबंधन को भी पीछे छोड़ दिया। कार्तिकेय 2 ने एक हफ्ते में दुनियाभर से60.12 करोड़ कि कमाई कर ली हैं।

 

और भी है बड़ी खबरें…

 


लेखक के बारे में