Bhojpuri Video : काजल राघवानी के हुस्न पर फिदा हुए खेसारी लाल, रोमांस करने में नहीं छोड़ी कोई कसर, एक बार आप भी देखें ये वीडियो
Khesari Lal was impressed by the beauty of Kajal Raghwani, left no stone unturned in romancing, you also watch this video once.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा काजल राघवानी के कायल तो आप भी होंगे। वह इस इंडस्ट्री की सबसे हसीन एक्ट्रेसेस में से हैं। उनके नाम एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में हैं। गाना रोमांटिक तो है ही, डांस नंबर भी है। बॉलीवुड के अलावा आज दक्षिण और भोजपुरी सिनेता का जादू कई लोगों पर सवार है। शादी, पार्टियों में भोजपुरी के गाने धूम मचाते है। इतना ही नहीं भोजपुरी फिल्मों को भी कई राज्यों में काफी पसंद किया जाता है। निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, रवि किशन एवं अन्य अभिनेताओं ने भोजपुरी को एक अलग ही पहचान दी है। इनकी फिल्मों से लेकर गाने तक हिट है।

Facebook



