इस एक्टर के साथ शादी करने वाली हैं कियारा, शाहिद ने किया खुलासा, बोले – साल के…
इस एक्टर के साथ शादी करने वाली हैं कियारा, शाहिद ने किया खुलासा : kiara got married sidharth malhotra , shahid kapoor said date fixed
मुंबई । सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी साल के अत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इस बात कि जानकारी कियारा के को-स्टार शाहिद कपूर ने दी हैं। एक्टर ने इस बात का खुलासा करण के कंट्रोवर्सियल शो कॉफी विद करण में किया। इस शो में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी भी पहुंची थी।
यह भी पढ़े : फिर से पूरे जिले के स्कूलों को किया गया बंद, इस वजह से जिला प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
शो में शाहिद ने अभिनेत्री की तरफ देखते हुए इस बात का हिंट दे दिया है कि जल्द ही सिद्धार्थ शादी करने वाले हैं। शाहिद ने आगे कियारा को लगभग जलाने वाले अंदाज में कहते हैं कि साल के अंत तक एक बहुत बड़ी अनाउसमेंट होने वाली है। शाहिद और कियारा का ये नया अंदाज आपको जल्द ही डिज्नी पल्स हॉट स्टार में दिखने वाला है।
यह भी पढ़े : इस एक्टर के साथ शादी करने वाली हैं कियारा, शाहिद ने किया खुलासा, बोले – साल के…
फैंस इस क्लिप को देखकर काफी एक्साइटेड है। बता दें कि दोनों स्टार को एक साथ कबीर सिंह में देखा गया था। जिसने कमाई के मामले में उस साल रिलीज हुई सभी फिल्मो को पछाड़ दिया था।
View this post on Instagram
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



