पंजाबी कुड़ी ने दिखाए किलर लुक, फोटोज देख फैंस बोले- ‘बटरस्कॉच विद् चॉकलेट’

Killer look of Punjabi actress Sonam Bajwa सोनम बाजवा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

पंजाबी कुड़ी ने दिखाए किलर लुक, फोटोज देख फैंस बोले- ‘बटरस्कॉच विद् चॉकलेट’

Killer look of Punjabi actress Sonam Bajwa

Modified Date: March 30, 2023 / 02:53 pm IST
Published Date: March 30, 2023 2:53 pm IST

Killer look of Punjabi actress Sonam Bajwa : मुंबई। पंजाबी कुड़ी सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा नाम है। इसके साथ ही वे बॉलीवुड के भी कई फिल्मी इवेंट्स में नजर आ जाती हैं। प्यारी सी स्माइल से सबका दिल चुराने वाली सोनम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। जब भी वे फोटोज या वीडियोज शेयर करती हैं तो वे तुरंत ध्यान खींच लेते हैं। हाल ही सोनम ने लैदर टॉप और जींस में कुछ फोटोज शेयर किए जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Read more: धर्म कोड मुद्दे पर तेज हुई सियासत, दो गुटों में बंटा सर्व आदिवासी समाज, अलग धर्म की कर रहा मांग 

सोनम बाजवा अक्सर सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। सोनम के लेटेस्ट फोटो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोनम बाजवा इन फोटोज में ब्राउन लैदर शॉर्ट टॉप और बैगी जींस में नजर आ रही हैं। सोनम ने इस आउटफिट में फिडरेंट अंदाज में फोटोज क्लिक करवाए हैं। सोनम की ये फोटोज सोशल मीडिया पर छा गई हैं और उनके फैंस को खासी लुभा रही हैं। फैंस लगतार उनके फोटोज को लाइक करने के साथ ही कमेंट्स कर रहे हैं।

 ⁠

Read more: इस मंदिर में रामनवमी उत्सव के दौरान लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां 

Killer look of Punjabi actress Sonam Bajwa : सोनम का यह किलर लुक काफी अलग है और फैंस हार्ट और फायर इमोजी के जरिए उनके लुक की तारीफें कर रहे हैं। सोनम की ये अदाएं देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘बटरस्कॉच विद् चॉकलेट’ …वहीं, उनके ​इस लुक पर दिशा पाटनी ने ‘हॉट’ कमेंट किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में