इस मशहूर एक्ट्रेस का दर्द जानकर आपके आंसू नहीं रूकेंगे, बेटा अस्पताल में छोड़कर भागा
इस मशहूर एक्ट्रेस का दर्द जानकर आपके आंसू नहीं रूकेंगे, बेटा अस्पताल में छोड़कर भागा
ये हैं गुजरे दौर की मशहूर एक्ट्रेस गीता कपूर…जो आज उम्र के इस पड़ाव पर अकेली और बेसहारा हैं…इनका बेटा इन्हें अस्पताल में एडमिट कराकर अचानक गायब हो गया…गीता कपूर का रो रो कर बुरा हाल है,…वो व्हिलचेयर पर बैठकर अपने बेटे के आने का रास्ता देख रही हैं… लेकिन अफसोस वो नहीं आया….ना ही उसके आने की कोई उम्मीद है…बताया जा रहा है कि 21 मई को गीता को गौरेगांव के हॉस्टिपल में भर्ती किया गया…हास्पिटल में गीता कपूर को उनके बेटे राजा साथ लेकर आए थे….लेकिन बाद में जो हुआ वो वाकया बेहद चैकाने वाला है…..बताया जा रहा कि गीता कपूर के बेटे ने हॉस्पिटल स्टाफ से कहा कि वो एटीएम से पैसे निकवाने जा रहे हैं आ कर बिल भरेगा और मां को ले जाएगा….जिसके बाद से आज तक उसका बेटा उसे लेने नहीं आया…वो भाग गया…..इधर गीता कपूर की दर्द को बयां करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं है…लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि उनके चेहरे पर एक असहाय दर्द जरुर झलक रहा है…पाकिजा और रजिया सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुकी गीता कपूर के साथ हुई इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
आपको बतादेंकि इनके इलाज के लिए करीब 2 लाख रुपए का खर्च हुआ….इसे लेकर उनके बेटे और बहू से संपर्क करने की कोशिश की गई….लेकिन कोई जवाब नहीं मिला…उधर गीता कपूर ने बताया कि वो बीमार थी…और उनका बेटा उन्हें वृद्धा आश्रम जाने के लिए कहता था….जिसके लिए वो तैयार नहीं थी और उसे उन्हें भूखा रखा…फिर तबियत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती करके भाग गया… मीडिया में जैसे ही ये खबर वायरल हुई…तो फिल्ममेकर्स रमेश तौरानी और सीबीएफसी के अशोक पंडित ने गीता कपूर का दर्द समझा और उनका अस्पताल का पूरा बिल चुकाया।
वहीं डॉक्टर अब भी उनके परिवार और बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है… रिपोर्ट्स की मानें तो हॉस्पिटल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस अब गीता के परिवार को ढूढ रही है वहीं कुछ एनजीओ भी उनकी मदद के लिए आगे आए हैं… वहीं इतना सब कुछ होने के बाद भी गीता कपूर ने अपने बेटे के आने की उम्मीद नहीं छोड़ी है उसे इंतजार है उसके बेटे उसे लेने जरुर आएगा।

Facebook



