कॉमेडियन कृष्णा और कश्मीरा शाह सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों के माता-पिता बने हैं. कृष्णा और कश्मीरा ने साल 2013 में शादी की थी और लगभग एक महीने पहले ही यह दोनों माता-पिता बने हैं. मुंबई मिरर की खबर के अनुसार, ‘बच्चों का जन्म 6 हफ्ते पहले हुआ है और वह अभी भी अस्पताल की नियोनेटल क्रिटिकल केयर यूनिट (एनआईसीयू) में विशेष देखभाल में हैं.
इन दोनों बच्चों से मिलने के लिए उनके माता-पिता अक्सर आते रहते हैं और उनके साथ खूब समय बिताते हैं.’ ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ जैसे कॉमेडी शो का हिस्सा रह चुके कृष्णा इन दिनों अपने नए शो की तैयारी में हैं. कृष्णा के इस नए शो में कपिल शर्मा के शो से दूर हो चुकी कॉमेडियन्स जैसी अली असगर, सुगंधा मिश्रा की टीम दिखाई देगी.