Kriti Sanon बनी दुल्हनियाँ, लाल रंग का लहंगा, हाथों में कलीरे बेहद खूबसूरत लग रही हैं, देखें Photos
Kriti Sanon's bridal photoshoot ,Kriti Sanon bridesmaids look beautiful in red colored lehenga see photos
- Actress Kriti Sanon reveals a bad habit about her co-actor Varun Dhawan during ‘Ask Each Other Anything’
- Kriti Sanon photoshoot कृति सैनन ने हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए म्यूज का रुख किया। दुल्हन के लहंगे में अभिनेत्री बहुत खूबसूरत लग रही थी और देखने लायक थी।
- Manish malhotra didigar lehenga कृति ने इसे अभी तक अपने पसंदीदा फोटोशूट में से एक करार दिया। इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए, उन्होंने लिखा, “मुझे लगता है कि यह मेरा पसंदीदा गो-टू पोज़ है! @manishmalhotra05 को म्यूज़िक बजाना! इस लहंगे का विवरण, काम, सुंदर मनीष से परे है! मेरे सबसे पसंदीदा शूट में से एक!”
- kriti sanon latest photoshoot लहंगे पर जरी का वर्क है। कृति ने इस दौरान हैवी ज्वैलरी कैरी की है। साथ ही उन्होंने हाथों में कलीरे पहनी है। कृति सेनन की इस तस्वीरों में फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।
- kriti sano photos लाल और सुनहरे रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में कृति बिल्कुल दीप्तिमान लग रही थीं। उन्होंने मैचिंग नेकलेस, मांग टीका और नथ के साथ एक्सेसराइज़ किया। उनके सुनहरे कलीरा उनके समग्र भव्य रूप की तारीफ कर रहे थे।
- kriti bridal photos कई यूजर्स ने उनकी तस्वीरों पर कमेंट कर परम सुंदरी लिखा। एक यूजर ने कहा कि ‘मैं इंडियन नहीं हूं लेकिन मुझे यह वेडिंग ड्रेस बहुत पसंद आई।
Kriti Sanon latest Hot pics

Facebook








