Border 2 Box Office Collection: बॉर्डर 2 ने तोड़ा धुरंधर का ओपनिंग रिकॉर्ड, सनी देओल और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग ने जीते दर्शकों के दिल, पहले ही दिन ₹100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ा कलेक्शन

Ads

Border 2 Box Office Collection:

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 03:05 PM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 03:13 PM IST

border 2 / image source: Kapil_Jyani_ X HANDLE

HIGHLIGHTS
  • Border 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल
  • पहले दिन शानदार ओपनिंग की कमाई
  • सनी देओल की दमदार एक्टिंग पसंद

एंटरटेरमेंट डेस्क: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी ‘Border 2’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। देशभक्ति और एक्शन के तड़के से सजी यह फिल्म पहले दिन ही दर्शकों के बीच हिट साबित हुई। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म ने अपनी तेज़ शुरुआत से वीकेंड और गणतंत्र दिवस की छुट्टियों में बड़ी कमाई के संकेत दे दिए हैं।

Border 2 Collection: सुबह के शोज़ से लेकर नाइट शो तक थिएटर्स में अच्छी भीड़

रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने मजबूत ओपनिंग करते हुए दर्शकों को थिएटर्स तक खींचा। सुबह के शोज़ से लेकर नाइट शो तक थिएटर्स में अच्छी भीड़ देखने को मिली। बॉर्डर 2 ने अपनी शुरुआत के साथ ही धुरंधर की ओपनिंग डे की कमाई को पीछे छोड़ दिया। फिल्म ने मास सेंटर्स और मल्टीप्लेक्स दोनों में दर्शकों का ध्यान खींचा, जिससे इसकी कमाई मजबूती से शुरू हुई।

सनी देओल की स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार डायलॉग्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। उनके देशभक्ति से भरे सीन और एक्शन सीन थिएटर्स में तालियों और सीटियों के साथ सराहे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी फैंस सनी देओल की तारीफों की बौछार कर रहे हैं। वहीं, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने भी अपने किरदारों से फिल्म की मजबूती बढ़ाई है। उनकी एक्टिंग, इमोशन और देशभक्ति का जज्बा दर्शकों को खूब भा रहा है।

Border 2 Movie: बॉर्डर 2 के लिए भी सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें

1997 में रिलीज हुई पहले ‘Border’ की तरह ही, बॉर्डर 2 के लिए भी सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें लगी हुईं थीं। आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बावजूद, दर्शकों का उत्साह पहले जैसा ही देखने को मिला। फिल्म के ओपनिंग डे पर इतने दर्शक जुटे कि ट्रेड एनालिस्ट्स इसे 2026 की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक मान रहे हैं।

बॉर्डर 2 ने पहले दिन ₹100 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल हो सकती है। हालांकि, ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग के रिकॉर्ड को अभी पार नहीं किया जा सका है, लेकिन Republic Day Weekend की सबसे बड़ी ओपनिंग में ‘Border 2’ अपना नाम दर्ज करवा सकती है।

Border 2 Review: एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का बेहतरीन संतुलन

फिल्म में एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का बेहतरीन संतुलन दर्शकों को बहुत भा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर मिली मिक्स्ड रिएक्शंस के बावजूद, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की शुरुआत धुआंधार रही। दर्शक इसे देशभक्ति फिल्मों के पसंदीदा विकल्प के रूप में देख रहे हैं।

सनी देओल की स्टारडम, युवा सितारे वरुण धवन और अहान शेट्टी की एक्टिंग और दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी ने मिलकर फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफल शुरुआत दिलाई है। फिल्म का ये फर्स्ट डे कलेक्शन साबित करता है कि देशभक्ति और एक्शन से भरपूर फिल्में दर्शकों के दिल में आज भी अपनी जगह बनाए रखती हैं।

अगर यह ओपनिंग वीकेंड तक बनी रहती है, तो ‘Border 2’ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि गणतंत्र दिवस और वीकेंड की छुट्टियों का फायदा मिलकर फिल्म का कलेक्शन और बढ़ सकता है।

इन्हें भी पढ़ें :-