Jigarthanda Double X: दिवाली पर बड़ा धमाका करने आ रही है साउथ सिनेमा की सबसे दमदार फिल्म, ट्रेलर देख देखकर हिल जाएगा दिमाग, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 11:03 PM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 11:04 PM IST

new movie

Jigarthanda Double X: साउथ सिनेमा हमेशा से एक्शन और मार धाड़ की फिल्मों के लिए जाना गया है। साउथ सिनेमा की फिल्में अगर एक्शन में बन रही है तो हिट होनी ही होनी है।

यह भी पढ़ेंः Money Career Horoscope 12 September 2023: इन राशियों पर शनि देव हुए मेहरबान, कल से ही होने वाली इन राशि के जातको पर धन की वर्षा, जल्दी से देखें अपना राशिफल 

Jigarthanda Double X: जानकारी यह है कि साउथ सिनेमा दिवाली पर एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है,  जिसको देख कर दिमाग हिलना तय है। बता दें कि कार्तिक सुब्बाराज की डायरेक्टेड ‘जिगरठंडा डबल एक्स’ का टीजर रिलीज हो चुका है। 11 सितंबर फिल्म की छोटी-सी झलक दिखाई गई है। इस मूवी के टीजर को अलग-अलग भाषाओं में, इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। जैसे कि धनुष ने तमिल में टीजर जारी किया, जबकि महेश बाबू ने तेलुगू भाषा में इसकी पहली झलक फैन्स के साथ साझा की है। दूसरी ओर, दुलकर सलमान और रक्षित शेट्टी ने फिल्म के मलयालम और कन्नड़ टीजर से पर्दा उठाया है।

 

 

यह भी पढ़ेंः MP ELECTION 2023: प्रियंका गांधी का फिर हो रहा है मध्य प्रदेश में आगमन, संभालेंगी कांग्रेस का मोर्चा, शिवराज की छवि को दे पाएंगी टक्कर ?

Jigarthanda Double X

टीजर को रिलीज होने के बाद से ही फैन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। टीजर रिलीज होने से पहले ही मूवी की पूरी स्टारकास्ट ने फिल्म को लेकर लोगों के बीच अलग ही एक्साइटमेंट पैदा करने की कोशिश की थी। अब जब पहली झलक जारी हो गई है, तो संतोष नारायणन के काम की जमकर वाहवाही की जा रही है। कार्तिक सुब्बाराज की डायरेक्टेड इस फिल्म में हर कोई एस जे सूर्या और खासतौर से राघव लॉरेंस को देखने के लिए फैन्स भी उत्साहित हैं।

IBC24 मध्य प्रदेश (सर्वे फॉर्म)

IBC24 छत्तीसगढ़ (सर्वे फॉर्म)