Mardaani 3 Trailer Release / Image Source : x
एंटरटेनमेंट डेस्क : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी सबसे प्रतिष्ठित भूमिका निडर और जुझारू पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं (Shivani Shivaji Roy returns)। यश राज फिल्म्स की चर्चित फ्रैंचाइजी की तीसरी कड़ी ‘मर्दानी 3’ का ट्रेलर आज 12 जनवरी 2026 रिलीज हो गया है। 3 मिनट 16 सेकंड का यह ट्रेलर सस्पेंस और एक्शन से भरपूर है। (YRF Mardaani 3 news) आपको बता दें की यह मूवी सच्ची घटनाओं पर आधारित है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि महज 3 महीनों के भीतर 93 लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो जाती हैं। (Mardaani 3 trailer ) इस केस की जांच के दौरान शिवानी का सामना एक बेहद खतरनाक और निर्दयी महिला विलेन ‘अम्मा’ से होता है, जो एक बड़े बेगर माफिया और चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट को चला रही है। इस बार शिवानी शिवाजी रॉय और भी ज्यादा आक्रामक और इमोशनल नजर आ रही हैं। ट्रेलर में वह कहती हैं “मैं वो पुलिस वाली हूं, जो तुम जैसे लोगों से कट नहीं लेती, बल्कि उन्हें काट देती हूं।
ट्रेलर के साथ ही मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव की घोषणा भी की है। (Mardaani 3 release date )पहले यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब यह 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ( latest Bollywood trailers 2026 )अभिराज मिनावाला के निर्देशन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म, ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ की सफलता के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।