मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 66वां जन्मदिन,राजनेता और फ़िल्मी हस्तियां हुए शामिल
मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहरी का 66वां जन्मदिन,राजनेता और फ़िल्मी हस्तियां हुए शामिल
मुंबई। बॉलीवुड के रॉक सिंगर और डिस्को सांग के लिए मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लाहिड़ी का 66वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से उनके चाहने वालो की भीड़ जमा हो गई थी। सभी अपने चहेते सिंगर को कुछ खास अंदाज में विश करना चाह रहे थे। ऐसे में 27 नवंबर की शाम निर्माता मंजू भारती ने बप्पी दादा के जन्मदिन को और अधिक खास बना दिया। जिसमे फिल्मों में पूरे 50 साल के योगदान की याद ताजा कर एक इस खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस खास कार्यक्रम में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव,मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनकी पत्नी अमुता फडणवीस, केपी रघुवंशी आरबीआई के सलाहकार निदेशक के साथ ही साथ गोविंदा, वरुण धवन, रणवीर सिंह कई अन्य फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की।

बॉलीवुड को रॉक और डिस्को से रू-ब-रू कराकर पूरे देश को अपनी धुनों पर थिरकाने वाले बप्पी दा के जन्मदिन में उनका बर्थडे केक भी आकर्षण का केंद्र बना रहा जो पूरी तरह से म्यूजिकल इंस्टूमेंट की तरह तैयार किया गया था। ज्ञात हो कि बप्पी दा ने 70 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और 80 के दशक तक वह छाए रहे। साल 2011 में उन्होंने विद्या बालन की फिल्म डर्टी पिक्चर में ऊ ला ला …गाना गाया था, जो कि सुपरहिट हुआ।

Facebook



