नहीं रहे हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार, 92 के उम्र में हुआ निधन

नहीं रहे हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्मकार, 92 के उम्र में हुआ निधन : "Lost my greatest source of inspiration", says Ranvir Shorey as his father

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 07:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

passes away,producer krishan dev shorey passes away,krishan dev shorey passed away,ranvir shorey father kd shorey passed away,ranvir shorey father k d shorey passed away,krishnam raju passes away,passed away,live krishnam raju passes away live updates,rishi nitya pragya passed away,kd shorey passed away,ranbir shorey father passed away,ranvir shorey father passed away,rip passend away faournal,acter ranvir shorey father has passed away

मुंबई । रणवीर शौरी के पिता और मशहूर फिल्मकार केडी शौरी का निधन हो गया है। केडी 92 वर्ष के थे। उन्होंने अपने करियर में ढेर सारी फिल्मों का निर्माण किया। जिसमें बदनाम, बेहरम जैसी फिल्मों के नाम प्रमुख रुप से आते है। शनिवार को अभिनेता ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘खोसला का घोसला’ अभिनेता ने एक संदेश के साथ अपने पिता की एक तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने अपने पिता को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया। उन्होंने लिखा, “मेरे प्यारे पिता, कृष्ण देव शौरी, कल रात 92 साल की उम्र में अपने बच्चों और पोते-पोतियों से घिरे हुए शांतिपूर्वक निधन हो गया। वह अद्भुत यादें और कई प्रशंसक छोड़ गए। मैंने अपनी प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत खो दिया है और संरक्षण।”

यह भी पढ़े : स्कूल में शिक्षक कुक के साथ कर रहे थे गुलूगुलू, पंचायन ने सुनाया ऐसा फैसला जिसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान 

जैसे ही खबर साझा की गई, रणवीर के प्रशंसकों और उद्योग के दोस्तों ने टिप्पणी अनुभाग में चुटकी ली। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने लिखा, “हार्दिक संवेदना।” निर्देशक अभिषेक कपूर ने एक टिप्पणी छोड़ दी। उन्होंने लिखा, “गहरी संवेदना भाई।”