Mahhi Vij New Boyfriend: जय भानुशाली से अलग होते ही माही ने दुनिया के सामने किया प्यार का इजहार, इस शख्स को कहा ‘I Love You’, बेटी ने भी पुकारा ‘अब्बा’
जय भानुशाली से तलाक के बाद माही विज एक बार फिर चर्चा में हैं। माही ने अपने करीबी दोस्त नदीम के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने उन्हें अपना घर, परिवार और ताकत बताया। वहीं बेटी तारा द्वारा नदीम को ‘अब्बा’ कहकर विश करना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Mahhi Vij New Boyfriend/ Image Source : Instagram
- जय भानुशाली से तलाक के बाद माही विज ने अपने करीबी दोस्त नदीम के लिए इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट शेयर किया।
- माही ने नदीम को अपना “घर, परिवार और सहारा” बताते हुए कमेंट सेक्शन बंद कर दिया।
- बेटी तारा ने नदीम को “Happy Birthday My Abba” कहकर विश किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mahhi Vij New Boyfriend:अभिनेत्री माही( Mahhi Vij )विज इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। (Are Jay Bhanushali and Mahhi Vij together?) जय भानुशाली के साथ तलाक के बाद माही सोशल मीडिया पर इन दिनों लगातार एक्टिव नजर आ रही हैं। माही लगातार अपने ट्रोलर्स को करारा जवाब भी दे रही हैं। इसी बीच माही ने अपने सबसे करीबी दोस्त नदीम को भी सोशल मीडिया पर उनके बर्थडे पर विश किया।माही ने नदीम के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक, लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया और रेड हार्ट के साथ आई लव यू कहा। इस पोस्ट के साथ उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन भी बंद कर दिया है।
mahhi vij and nadeem“तुम मेरा घर हो”
माही ने नदीम को केक खिलाते हुए एक तस्वीर शेयर की और एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा कि जिसे मैंने चुना है, उसे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ संयोग से नहीं, बल्कि दिल से।जो मुझे तब भी सुनता है जब मैं एक शब्द भी नहीं बोलती, जो मेरे साथ खड़ा रहता है, इसलिए नहीं कि उसे खड़ा रहना है, बल्कि इसलिए कि वह चाहता है। तुम मेरा परिवार हो, मेरी पनाहगाह हो, मेरे हमेशा के साथी हो।
तुम सिर्फ मेरे सबसे अच्छे दोस्त ही नहीं हो, तुम मेरा सहारा हो, मेरी ताकत हो, मेरा घर हो।(mahhi vij new boyfriend) तुम्हारे साथ मैं खुद को खुलकर जी सकती हूँ टूटी हुई, खुश, भावुक, अपूर्ण और फिर भी पूरी तरह स्वीकार की हुई और प्यार महसूस करती हूँ।
View this post on Instagram
“नदीम और माही एक हैं”
Mahhi Vij and Nadeem viral photo उन्होंने आगे लिखा कि हाँ, कभी-कभी हम गुस्सा हो जाते हैं। हाँ, हम लड़ते हैं। हाँ, कभी-कभी हम कई दिनों तक बात नहीं करते। लेकिन चुप्पी चाहे कितनी भी लंबी हो जाए, वह हमेशा एक ही जगह आकर खत्म होती है हम दोनों के बीच। क्योंकि हम दोनों गहराई से जानते हैं कि नदीम और माही एक हैं। हमारी आत्माएँ इस तरह जुड़ी हुई हैं, जिसे शब्दों में पूरी तरह बयान नहीं किया जा सकता।
“मैं तुमसे प्यार करती हूँ, नदीम”
एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, जीवन हमेशा आसान नहीं रहा है, लेकिन तुम्हारे साथ होने से सब कुछ हल्का, सब कुछ मजबूत, सब कुछ बेहतर हो जाता है। जब मैं कमजोर होती हूँ, तुम मेरा हाथ थाम लेते हो। जब मैं खुद पर भरोसा करना भूल जाती हूँ, तुम मुझ पर विश्वास करते हो। और तुम मुझे ऐसे प्यार करते हो, जिससे मेरे वो हिस्से ठीक हो जाते हैं, जिनके बारे में मुझे पता भी नहीं था कि वे टूटे हुए हैं।
(Mahhi Vij “I Love You” post )आई लव यू, नदीम सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो, बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस कराते हो, तुम मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो। तुम मेरा दिल हो, मेरा घर हो, मेरा परिवार हो।आज और हमेशा।
बेटी तारा ने कहा ‘अब्बा’
Tara Bhanushali calls Nadeem ‘Abba सिर्फ माही ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी तारा के सोशल मीडिया अकाउंट से भी नदीम के लिए एक प्यारा पोस्ट शेयर किया गया है। तारा ने नदीम के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें “Happy Birthday My Abba” कहकर विश किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें :-
- Weather Update Today: राजधानी में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अभी और तड़पाएगी सर्दी, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
- Police Man Viral Video: राजधानी में खाकी हुई शर्मसार! नश में धुत पुलिसकर्मी ने बीच रोड में की ये घटिया हरकत, पीछे खड़ा साथी भी नहीं रोक पाया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Facebook


