Emergency में हुई इस मशहूर अभिनेत्री की Entry, तस्वीर देखकर पहचानना मुश्किल
Emergency में हुई इस मशहूर अभिनेत्री की Entry, तस्वीर देखकर पहचानना मुश्किल : mahima chaudhary difficult to recognize by looking at the picture
मुंबई । जब से कंगना रनौत ने Emergency फिल्म का ऐलान किया हैं। तब से किसी ना किसी कारण से ये फिल्म चर्चा में बनी हुई हैं। एक बात तो तय हैं कि ये फिल्म जब रिलीज होगी तो अपने पहले तीन दिनों में चौंकाने वाले कलेक्शन कर सकती हैं।
Read more : ये क्या कर गए दिलजीत, फैंस हुए इमोशनल, बोलें – बहुत हुआ अब बस करो !
कंगना रनौत कि Emergency में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी एंट्री हो चुकी हैं। फिल्म में वो मशहूर भारतीय सांस्कृतिक कार्यकर्ता और लेखिका पुपुल जयाकर के रोल में भी दिखेंगी।
Read more : ‘कार्तिकेय 2’ ने बॉक्स में लाया तूफान, सातवें दिन की छप्पर फाड़ कमाई, देखते रह गए बॉलीवुड stars !
एक्ट्रेस ने अपना पहला लुक शेयर करते हुए लिखा हैं कि मैं इस रोल के लिए बहुत उत्साहित हैं। पुपुल के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से अच्छे संबंध थे। रिपोर्ट्स कि माने तो वो ना सिर्फ इंदिरा गांधी कि अच्छी मित्र बल्कि राजीव और नेहरु के साथ उनके संबंध मधुर थे।
Dearest #MahimaChaudhry ! Welcome to team #Emergency. We feel richer with your presence in our movie. Jai Ho! 🙏🤓🌺 #PupulJayakar https://t.co/AXflZ0a5QU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 20, 2022

Facebook



