Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner
Jhalak Dikhhla Jaa 11 Winner: झलक दिखला जा 11 के फिनाले को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्सुक हैं। हर कोई यो जानना चाह रहा है, कि आखिर कौन इस सीजन का विनर होगा। वहीं, फिनाले के एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि विनर का नाम लीक हो गया है। बिग बॉस फैन पेज ‘द खबरी’ ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है, कि झलक दिखला जा 11 की विनर मनीषा रानी बनेगी। मनीषा ने शोएब इब्राहिम को पीछे छोड़ दिया और ट्राफी अपने नाम कर ली।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें मनीषा झलक की ट्रॉफी के साथ झूमती दिख रही हैं। वायरल वीडियो देखकर यही कयास लगाये जा रहे हैं कि मनीषा ने सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो जीत लिया है।हालांकि असल में विजेता कौन होगा ये तो ग्रैंड फिनाले यानी 2 मार्च को ही पता चलेगा।
बता दें कि मनीषा ने शो के बीच में हिस्सा लिया था। फिर भी शो में अपनी पकड़ बस कुछ दिनों में मजबूत कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ग्रैंड फिनाले की रात श्रीराम चंद्रा और धनश्री वर्मा जीत की रेस से बाहर हो गए है, जबकि टॉप 3 में अद्रिजा सिन्हा, शोएब इब्राहिम और मनीषा रानी है।