Mayara Lopes hot pics
Mayara Lopes hot pics: कहते हैं कि कब किसकी तकदीर पलट जाए, कोई नहीं जानता। ब्राजील के जैकरी की एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। कभी दूसरों के घरों में पोछा लगाने वाली यह महिला आज एक एडल्ट मॉडल है और कमाई लाखों में है। मायरा लोपेज नाम की यह मॉडल प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पर भी छा चुकी हैं। अब उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें इतना बड़ा ब्रेक मिला।
पेशाब कांड : रेलवे ने छीनी आरोपी TTE की नौकरी, रेलमंत्री ने ही दिया था कार्रवाई का सीधा आदेश
मायरा बताती हैं कि मॉडलिंग से पहले वे लोगों के घरों में सफाई का काम करती थीं। लेकिन उनकी किस्मत तब चमकी, जब 2013 में पिता की मौत के बाद उन्होंने अपनी और बेटे की लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अमेरिका जाने का फैसला किया।
क्रिकेट में इंग्लैण्ड की दुर्गति, T20 सीरीज में बांग्लादेश ने कर दिया अंग्रेजो का सूपड़ा साफ़
Mayara Lopes hot pics: महिला के मुताबिक, वो अपनी पहली नौकरी से दिन में केवल 60 डॉलर ही कमा पाती थी। लेकिन अमेरिका आकर वो एडल्ट साइट ओनलीफैन्स से जुड़ गई। अब उसकी कमाई एक लाख पाउंड से भी अधिक है। अब मायरा अपने बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं।
महिला चर्चित टीवी सीरिज The Girls Next Door से प्रभावित थी। उसका सपना ऐसी ही मॉडल बनने का था। डेली स्टार से बातचीत में मायरा ने कहा, प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पर खुद को देखना अविश्वसनीय है। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
Mayara Lopes hot pics: मायरा का कहना है कि बतौर एडल्ट मॉडल किसी के साथ डेटिंग करना मुश्किल है, लेकिन वे अभी भी एक अच्छे मैच की तलाश में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे किसी के साथ रिलेशनशिप में नहीं हैं।