England vs Bangladesh T20
England vs Bangladesh T20: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेले गए तीन मैचों के T20 मुकाबलों के सीरीज में बड़ा उलटफेर देखने को मिला हैं। इस सीरीज में बांग्लादेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने आज खेले गए आख़िरी और तीसरे मुकाबले में इंग्लैण्ड की टीम को 16 रनो से हरा दिया। इस तरह इंग्लैण्ड क्लीन स्वीप हो गया। यह मैच राजधानी ढाका में खेला गया था। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने शानदार 73 रन बनाये। इसी तरह शान्तो ने भी 47 रन की धुंआधार पारी खेली। उन्होंने इंग्लैण्ड के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा था। पूरी टीम 20 ओवरों में 146 रन ही बना सकी।
दिल्ली के बाद अब इस राज्य में मुफ्त बिजली देंगे केजरीवाल, 2023 के आखिर में होंगे चुनाव
England vs Bangladesh T20: बता दे की इससे पहले 12 मार्च को खेले गए मैच में बांग्लादेश 4 विकेट से जबकि 9 मार्च को खेले गए पहले मैच को भी 6 विकेट से जीता था। बांग्लादेश के लिए यह पहला मौका हैं जब उन्होंने इंग्लैण्ड का सूफड़ा साफ़ किया हो। हालांकि इससे पहले हुए वनडे सीरीज को इंग्लैण्ड ने अपने नाम किया था। एकदिवसीय सीरीज का अंत 2-1 से ख़त्म हुआ था।