मिल गया अंजलि का राहुल, Kuch Kuch Hota Hai की एक्ट्रेस सना सईद ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, खास पल का वीडियो किया शेयर

Kuch Kuch Hota Hai actress Sana Saeed got engaged with her boyfriend :सना सईद को उनके बॉयफ्रेंड ने न्यू ईयर के मौके पर प्रपोज किया

मिल गया अंजलि का राहुल, Kuch Kuch Hota Hai की एक्ट्रेस सना सईद ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, खास पल का वीडियो किया शेयर
Modified Date: January 2, 2023 / 02:43 pm IST
Published Date: January 2, 2023 2:33 pm IST

Sana Saeed was proposed by her boyfriend Saba Warner: मुंबई :बॉलीवुड इंडस्ट्री में चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म कुछ कुछ होता है से अपनी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सना सईद यानि की अंजलि ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड साबा वॉनर के साथ हाल ही में सगाई कर ली। एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत पाल का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है। जिसमे वो अपने मांगितर साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रही है। बता दें कि अंजलि यानि की सना सईद ने साबा वॉनर को लंबे वक्त तक डेट करने के बाद साथ जीवन बिताने का फैसला लिया है। सना के मंगेतर का नाम साबा वॉनर है, जोकि लॉस एंजेलिस में रहते है। साथ ही साबा पेशे से एक मशहूर हॉलीवुड साउंड डिजाइनर हैं.

यह भी पढ़े : बेजुबान पर क्रूरता.. इंदौर में युवक ने कुत्ते के बच्चे का कान काटा। युवक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई

वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी

 ⁠

Sana Saeed was proposed by her boyfriend Saba Warner: दरअसल, सना सईद को उनके बॉयफ्रेंड ने न्यू ईयर के मौके पर प्रपोज किया और रिंग पहनाकर जिदंगी भर के लिए उन्हें अपना बना लिया है। सना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने सिर्फ हार्ट, रिंग, और लव फेस वाले इमोटिकॉन्स ड्रॉप कर अपनी खुशी जाहिर की है। इस वीडियो में सना और अपने मंगेतर साबा वॉनर के साथ अपनी फोटोज का एक वीडियो साझा किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sana Saeed (@sanaofficial)

यह भी पढ़े : मालेगांव धमाका: पुरोहित को आरोपमुक्त करने की याचिका खारिज

फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के जरिये इंडस्ट्री में की वापसी

Sana Saeed was proposed by her boyfriend Saba Warner; बता दें कि सना ने पढाई के चलते फिल्मों से दूरी बना राखी थी। लेकिन अब चाइल्डहुड के बाद एडल्टहुड में एक्ट्रेस ने दोबारा फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के जरिये इंडस्ट्री में वापसी की है। इस फिल्म में एक्ट्रेस के एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। फिल्मों के अलावा सना को डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी देखा जा चुका है. इस शो के दौरान सना के डांसिंग स्किल की काफी सराहना की गई थी. वो स्टार प्लस पर फॉक्स किस्ड प्रोग्राम के होस्त चतुर चाची के रूप में भी पर्दे पर नजर आ चुकी हैं।

यह भी पढ़े : अंबिकापुर में रिश्तों का कत्ल। पिता ने की बेटे की बेरहमी से हत्या। लकड़ी के डंडे से किया ताबड़तोड़ वार

शाहरुख खान के साथ कर चुकी है स्क्रीन शेयर

Sana Saeed was proposed by her boyfriend Saba Warner: फिल्म, ‘कुछ कुछ होता है’ में छोटी अंजलि यानी सना ने शाहरुख खान की बेटी का किरदार निभाया था और अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने में कामयाब रही थीं. फिल्म में वो अपने पापा शाहरुख खान यानी राहुल खन्ना की दूसरी शादी के लिए प्रयास करती दिखती हैं. कुछ कुछ होता है के अलावा सना को ‘बादल’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ और स्टूडेंट ऑफ द ईयर जैसी फिल्मों में भी देखा जा चुका है।


लेखक के बारे में