Shruti Haasan News: क्या एक्ट्रेस श्रुति हसन हुई छेड़खानी का शिकार?.. एयरपोर्ट पर शख्स कर रहा था पीछा, बोली मैं नहीं जानती आपको
Molestation With Shruti Haasan क्या ऐक्ट्रेस श्रुति हसन से हुई छेड़खानी का शिकार?.. एयरपोर्ट पर शख्स कर रहा था पीछा, बोली मैं नहीं जानती आपको
Molestation With Shruti Haasan
मुंबई: अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ हाल ही में एक अजीबोगरीब घटना हुई। (Molestation With Shruti Haasan) दरअसल मुंबई एयरपोर्ट पर एक प्रशंसक लगातार श्रुति का पीछा कर रहा था। श्रुति उससे इतना परेशान हो गई कि वह दौड़कर अपने कार पर जा बैठी। इस दौरान श्रुति हसन काफी नाराज नजर आई। सामने आएं वीडियों में श्रुति को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है की ‘मैं आपको नहीं जानती’।
CG News: सीएम भूपेश ने बीजापुर को दी बड़ी सौगात, 457 करोड़ रुपए विकास कार्यों का किया लोकार्पण
दरअसल श्रुति हासन हाल ही में एक अवॉर्ड शो के लिए मुंबई में थीं। वह इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देखी गईं, क्योंकि उन्होंने एक बोल्ड =पहनावे में सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। शहर में अपनी बीजी शेड्यूल के कारण अभिनेत्री पिछले कुछ समय से अक्सर मुंबई से आती-जाती रहती है। वह दक्षिण में भी कुछ परियोजनाओं की शूटिंग कर रही हैं।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



