Most Popular Female Actress In India: मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स में साउथ की हसीनाओं का जलवा.. दीपिका, आलिया भी रह गई पीछे, देखें लिस्ट
Most Popular Actress In India: मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स में साउथ की हसीनाओं का जलवा.. दीपिका, आलिया भी रह गई पीछे, देखें लिस्ट
Most Popular Female Actress In India| Photo Credit: @samantharuthprabhuoffl& @deepikapadukone
- मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट में नंबर 1 पर है साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु
- दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट, तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण
- मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट भी आई सामने
Most Popular Female Actress In India: दुनियाभर में मनोरंजन जगक लोगों के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। हर हफ्ते सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरिज रिलीज की जाती है। इनमें से कई फिल्म की कहानी या फिल्म में किरदार निभा रहे एक्टर का रोल फैंस को खूब भाने लगती है। इसी कड़ी में ऑरमैक्स मीडिया ने फरवरी 2025 में भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट जारी तकर दी है। पॉपुलैरिटी के मामले में इस बार मेल एक्टर्स की तरह साउथ अदाकाराओं का जलवा देखने को मिल रहा है। 10 में 8 नाम साउथ अदाकाराओं के हैं। आइए देखते हैं लिस्ट
Popular Male Actors List: पॉपुलर स्टार्स की लिस्ट में साउथ एक्टर्स का दबदबा.. शाहरुख और विक्की कौशल को भी पछाड़ा, देखें लिस्ट
पॉपुलैरिटी की लिस्ट साउथ का हसीनाओं का दबदबा (Most Popular Female Actress In India)
भारत में मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट में इस बार पहला स्थान साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का है। वहीं, दूसरे नंबर पर आलिया भट्ट हैं तो वहीं, तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण ने जगह बनाई है। साईं पल्लवी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। पॉपुलैरिटी के मामले में काजल अग्रवाल पांचवें तो रश्मिका मंदाना छठे नंबर पर हैं। सातवें पोजीशन पर तृषा कृष्णन का नाम है। आठवें नंबर पर नयनतारा, नौवें नंबर पर श्रीलीला और 10 वें नंबर पर अनुष्का शेट्टी ने अपनी जगह बनाई है।
Read More: Anveshi Jain Hot Sexy Video: ‘गंदी बात’ वेब सीरीज की इस हसीना ने तपती गर्मी में लगाई हॉटनेस की आग, वीडियो देख नहीं हटा पाएंगे नजरें
मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट भी जारी
बता दें कि मोस्ट पॉपुलर फीमेल फिल्म स्टार्स के साथ-साथ मोस्ट पॉपुलर मेल फिल्म स्टार्स की लिस्ट भी सामने आई है, जिसमें साउथ के ज्यादातर एक्टर शामिल हैं। इसमें नवंबर 1 पर प्रभास का नाम है। हैरानी की बात है कि, इस लिस्ट में बॉलीवुड के केवल तीन नाम शामिल है, जिसमें शाहरुख खान छठें नंबर पर, सलमान नौवें और अक्षर कुमार 10 वें स्थान पर हैं।

Facebook



