Mouni Roy's attention wandered
Mouni Roy’s attention wandered : मुंबई। मौनी रॉय हाल ही में मुंबई में स्पॉट की गईं। इस दौरान मौनी ने मीडिया फोटोग्राफर्स को देखकर पोज देना शुरू कर दिया। मौनी कैजुअल लुक में थीं। उन्होंने एनिमल प्रिंट की पैंट और ब्लैक टी शर्ट पहनी था। इसके साथ ही ब्लैक सनग्लासेस भी पहने थे। पोज देने के बाद जैसे ही मौनी अंदर के लिए जाती हैं तो उनका पैर फिसल जाता है। वह गिरते-गिरते बचती हैं।
बैलेंस संभालकर फिर मौनी अंदर चली जाती हैं। मौनी का ये वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स के खूब कमेंट्स आ रहे हैं। कोई उन्हें ट्रोल कर रहा है तो कोई उन्हें ध्यान रखने को बोल रहा है। एक ने कमेंट किया, और लगाओ काला चश्मा और स्टाइल। तो एक ने कहा कि ध्यान रखा करो अपना। वहीं फैंस कमेंट कर रहे हैं कि आशा है कि आपको लगी ना हो।
Mouni Roy’s attention wandered : मौनी के बारे में बता दें कि हाल ही में वह तुर्की में पति सूरज के साथ वेकेशन पर गई थीं। इस दौरान दोनों ने वहीं पर दिवाली सेलिब्रेट की। उससे पहले मौनी ने अपना पहला करवा चौथ भी सेलिब्रेट किया और इस दौरान की उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।