MTV Splitsvilla Season X4 जल्द होने जा रहा शुरू, बॉलीवुड कि ये हॉट एक्ट्रेस करेगी शो को होस्ट

MTV Splitsvilla Season X4 is going to start soon, this hot actress of Bollywood will host the show

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

Splitsvilla X-4 will be on air soon

hot actress of Bollywood will host the show: मुंबई : पॉपुलर रियलिटी शो ‘एमटीवी स्पलिटसविला एक्स4 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस शो को लेकर लोगो के अंदर एक अलग ही एक्साइटमेन्ट रहता है। आपको बता दे कि इस शो के पहले 13 सीजन आ चुके है। शो कि सफलता को देखते हुए मेकर ने इस शो के 14 सीजन को बानने का फैसला किया है। वही इस सीजन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस शो को जल्द ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी के साथ एक्टर अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे।

यह भी पढ़े: एमएसआरटीसी ने 500 और दिहाड़ी श्रमिकों की सेवा समाप्त की

कई सारे शो को होस्ट कर चुके है अर्जुन

hot actress of Bollywood will host the show: आपको बता दे कि हाल ही में एक्टर अर्जुन बिजलानी ने स्टंट आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जीता था। जिसके बाद से एक्टर कई शो को होस्ट कर चुके है, इसके साथ ही वो कई टीवी धारावाहिक में भी काम कर चुके है। जैसे की नागिन , परदेश में है मेरा दिल , स्मार्ट जोड़ी ,झलक देखला जा आदि टीवी शो में काम कर चुके है।

यह भी पढ़े:कोविड-19 के नए स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ के डर से दुनियाभर के देशों ने लगायी यात्रा पाबंदियां

शो को होस्ट करने को लेकर एक्टर ने कही ये बात

hot actress of Bollywood will host the show: इस शो को होस्ट करने को लेकर अर्जुन ने एक इंटरव्यू व्यू के दौरान कहा कि “जैसा कि मेरे फैंस को पता है, मैं हमेशा नई और मजेदार चीजों के लिए तैयार रहता हूं, इसलिए मैं इसको को लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं निश्चित रूप से अपने प्यारे साथी के साथ मनोरंजन को एक पायदान ऊपर ले जाने के लिए उत्सुक हूं। नए सीजन में होस्ट के तौर पर सनी लियोनी के साथ मजा आएगा और मुझे यकीन है कि फैंस को यह पसंद आएगा।”

यह भी पढ़े: कपल ने बीच सड़क ‘किस’ करके मनाया स्वतंत्रता दिवस, दुश्मन को ‘चिढ़ाने की कोशिश’!

सनी के साथ काम करने जा रहे है अर्जुन

hot actress of Bollywood will host the show: वही इस शो के बारे और अपने को-होस्ट अर्जुन के बारे में बात करते हुए, सनी कहती हैं, “मैं अर्जुन को अपने सह-होस्ट के रूप में देख रही हूं, क्योंकि हम नए सीजन के लिए तैयार हैं। यह देखते हुए कि वह कितना मजेदार और अलग है, मुझे यकीन है कि हमें मजा आएगा।”

यह भी पढ़े: यूजी-पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आज ही करें आवेदन, जानें कितनी सीट खाली

इस बार रणविजय नहीं होंगे शो का हिस्सा

hot actress of Bollywood will host the show:आपको बता दे कि इस शो का पहला सीजन 20 जून 2008 को आया था , जिसको रणविजय सिंह ने होस्ट किया था वही लगातार इस शो को 13 वे सीजन को रणविजय होस्ट करते आ रहे थे। लेकिन इस बार सनी के साथ इस शो को एक्टर अर्जुन बिजलानी होस्ट करेंगे। वही इस शो के दुबारा शुरू होने से फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड है।