विदेश जाकर ऐसा काम कर रही है बबीता जी, तस्वीर आते ही हो गई वायरल
विदेश जाकर ऐसा काम कर रही है बबीता जी, तस्वीर आते ही हो गई वायरल! munmun dutta boyfriend munmun dutta age
munmun dutta boyfriend
नईदिल्ली। munmun dutta boyfriend तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता को आज हर कोई जानता है। देश ही नहीं विदेशों में भी एक्ट्रेस खास पहचान बना चुकी है। इन दिनों मुनमुदत्ता अपने रियल लाइफ एंजॉय कर रही है। आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें फैंस को शेयर करते रहती है। वहीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read More: यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब ग्वालियर से मुंबई की दूरी कुछ घंटों में होगी पूरी
munmun dutta boyfriend दरअसल, इस समय मुनमुन दत्ता स्विटजरलैंड घूम रही है। एक्ट्रेस ने अपने फैंस को वहां से एक अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि हसीन नजारों के बीच वो खूब एन्जॉय करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी ये तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वो ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बनी झील के किनार दिलकश नजारों का आनंद लेतीं देख रही है।
Read More: ग्राम प्रधान के पति पर ऐसे चढ़ा इश्क का बुखार… कर डाली सारी हदें पार
आपको बता दें कि इससे कुछ महीने पहले मुनमुन दत्ता थाइलैंड घूमने गई थी। जहां से भी उन्होंने शानदार तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी और फैंस को बताया था कि उनकी ये ट्रिप किस तरह खास रही थी।
View this post on Instagram

Facebook



