उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई नागा चैतन्य की Custody, जानिए फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…
उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई नागा चैतन्य की Custody : Naga Chaitanya's Custody could not collect as expected
उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई नागा चैतन्य की Custody, जानिए फिल्म हिट हुई या फ्लॉप...
मुंबई । नागा चैतन्य की द्विभाषी फिल्म Custody सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। Custody को फैंस कि ओर से मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। शायद इसी कारण फिल्म का कलेक्शन उम्मीद से थोड़े कम आए है। नागा चैतन्य ने इस फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। Custody फिल्म के एक्शन सीन अच्छे से डिजाइन किए गए है लेकिन इस एक्शन सीन के पीछे बजने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक फीका है।
यह भी पढ़े ; कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए भी कही ये बात
नागा चैतन्य, कीर्ति शेट्टी और अरविंद स्वामी जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म ने अपने पहले दिन 7.4 CR का ग्रॉस कलेक्शन किया है। इस फिल्म को ग्रैंड स्केल में रिलीज किया गया है। फिल्म का पहला हॉफ दूसरे हॉफ के मुकाबला अच्छा है। अरविंद स्वामी ने ठीक ठाक काम किया है। वहीं नागा चैतन्य ने अपनी ओर से पूरा प्रयास किया है। बाकि वेंकट प्रभु का निर्देशन निराशा जनक है।
Blockbuster HUNT of #Custody stuns with decent collections at box office.
The film collected Rs. 7.4 CR gross & 3.9 CR share on Day 1. Public Word-of-mouth is positive and weekend bookings looks promising. pic.twitter.com/l9ELqU1eQO
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 13, 2023
यह भी पढ़े ; अभिनेता सैफ अली खान की बहन को MP वक्फ बोर्ड ने जारी किया दूसरा नोटिस, लग रहे ये गंभीर आरोप

Facebook



