“वह रोज मुझे कब्रिस्तान तक ले जाता और करता था ये काम” एक्ट्रेस Nargis Fakhri ने अपने अपार्टमेंट का किया खुलासा
"वह रोज मुझे कब्रिस्तान तक ले जाता और करता था ये काम" एक्ट्रेस Nargis Fakhri ने अपने अपार्टमेंट का किया खुलासा! Nargis Fakhri told her ghostly experience
मुंबई। Nargis Fakhri told her ghostly experience बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। जिन्होंने रॉकस्टार, मद्रास कैफे और हाउसफुल 3 जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बेहद सनसनीखेज खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने अपना एक भूतिया अनुभव साझा किया है।
नरगिस का सनसनीखेज खुलासा
Nargis Fakhri told her ghostly experience नरगिस ने मैशेबल मिडल ईस्ट को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए भूतिया अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि जब शुरुआत में मुंबई रहने आईं थी और उन्होंने एक अपार्टमेंट रेंट पर लिया था, लेकिन वे इस अपार्टमेंट में सिर्फ तीन दिन ही रह पाईं थी। उनका यह अपार्टमेंट एक कब्रिस्तान के पास था।
हर रोज सपने में आता था डरावना शख्स
उन्होंने आगे बताया, मैं हर रात अजीब सपना देख रही थी और मेरी नींद तीन बजे खुल जाए करती थी। यह काफी डरा देने वाला अनुभव था। अभिनेत्री ने कहा, “सपने में मुझे हर रोज एक पीले रंग का 6 फुट 5 इंच लंबा डरावना शख्स नजर आता था। वह सपने में रोज मुझे कब्रिस्तान तक ले जाता था और ताजा गड़े मुर्दों को निकालकर उनका मांस खाता था। वह मुझे भी इसे खाने के लिए कहता था। मुझे यह सपना कई दिनों तक आया और इस ने मुझे पूरी तरह से विचलित कर दिया।”
इसके बाद नरगिस दिल्ली में जाकर शिफ्ट हुई। नरगिस ने कहा कि, ‘’मेरे लोग मेरा बैग पैक करने और मेरा सामान लेने आए थे, उन्होंने मुझे बताया कि मेरी अलमारी में उन्हें छह मरे हुए पक्षी के बच्चे मिले हैं। क्या यह अजीब नहीं है? मुझे नहीं पता कि वहां क्या हो रहा था।’’
नरगिस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे हाल ही में अनुपम खेर की फिल्म शिव शास्त्री बलबोआ में नजर आईं थी। इस फिल्म में नरगिस ने सिया का किरदार निभाया था। वे अब साउथ की पैन इंडिया फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में एक अहम किरदार निभाती हुई नजर आयेंगी। इस फिल्म में पवन कल्याण हीरो है। इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है।

Facebook



