रायपुर। IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2023 : IBC24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं। आईबीसी-24 की ओर से दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप इन बच्चियों को प्रदान की जाएगी।
IBC-24 Swarn Sharda Scholarship-2022: आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित टॉपर्स बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक दिया जाएगा। राज्यपाल के हाथों यह चेक एक भव्य कार्यक्रम के जरिए मिलेगा। खास बात है कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।
छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से जिन बेटियों ने अपने-अपने जिलों में टॉप किया है। इन बेटियों ने IBC24.IN से बात करते हुए बताया कि वे उत्साहित हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से जो मुकाम हासिल किया है उसे आईबीसी-24 की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। यह उनके और समाज के लिए गौरव की बात है। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। इस तरह की उपलब्धियों को सम्मान देकर आईबीसी ने हमारा गौरव बढ़ाया है।
इस कार्यक्रम को आप आईबीसी-24 न्यूज चैनल पर लाइव देख सकते हैं। साथ ही आप इसे हमारे यूट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं। इसके अलावा आप IBC24.in पर सफल बच्चों की कहानी भी पढ़ सकते हैं।
बच्चियों की शिक्षा के लिए #IBC24 का सबसे अहम अभियान, #Chhattisgarh के #Toppers बेटियों का राज्यपाल करेंगे सम्मान @GovernorCG @ravikantmittal @vatsal1978 @hiteshvyas80 @paramendramohan #SwarnaSharda2023 #Chhattisgarh pic.twitter.com/IcTaNC905r
— IBC24 News (@IBC24News) July 28, 2023