मुंबई । नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने अभिनय के बूते बड़ा नाम कमाया। नवाज से सुपरस्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी बनने में उन्हें दशको लग गया। मनोज वाडपेयी की ‘शूल’ , आमिर खान की ‘सरफरोश’ मुन्ना भाई एमबीबीएस में नवाज ने छोटे मोटे रोल निभाए।
यह भी पढ़ेंः रोते हुए स्कूल से घर पहुंची दलित छात्रा, परिजनों ने पूछा क्या हुआ? तो बोली- पूर्व प्रधान ने …
आज उनका नाम हिंदी फिल्म इंड्रस्ट्री के बेहतरीन कलाकारों में होती है। नवाज अक्सर विविध प्रकार का कैरेक्टर प्ले करते हैं। हाल ही में नवाज की क्राइम ड्रामा फिल्म हड्डी का first look आउट हुआ। जिसमें अभिनेता एकदम Different रोल में नजर आ रहे है। मोशन पोस्टर में नवाज को कोई पहचान भी नहीं पा रहा है। पोस्टर में एक्टर पूरी तरह से एक महिला का getupलिए हुए है।
NAWAZUDDIN SIDDIQUI IN REVENGE DRAMA ‘HADDI’… #NawazuddinSiddiqui will essay the principal role in revenge drama #Haddi… Directed by #AkshatAjaySharma… Produced by #ZeeStudios, #SanjaySaha and #RaadhikaNanda… Filming begins… #FirstLook motion poster… pic.twitter.com/77tVrTF4vh
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 23, 2022