Bastar: The Naxal Story New Teaser : ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ का नया टीजर आया सामने, देखकर सहम जाओगे आप

Bastar: The Naxal Story New Teaser : अदा शर्मा स्टारर 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' के पोस्टर और टीजर से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था।

  •  
  • Publish Date - February 14, 2024 / 06:14 PM IST,
    Updated On - February 14, 2024 / 06:14 PM IST

Bastar: The Naxal Story Trailer

मुंबई : Bastar: The Naxal Story New Teaser : अदा शर्मा स्टारर ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के पोस्टर और टीजर से दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। दर्शक बेसब्री से इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का उत्साह देखने मिल रहा है। इसी बीच दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाते हुए और दर्शकों को बस्तर की दुनिया में ले जाने के लिए, निर्माताओं ने दूसरा टीजर जारी किया है। एक हार्ड-हिटिंग एग्रेसिव प्रोमो के बाद, निर्माताओं ने दूसरे टीजर में एक मां की भावनात्मक पुकार को सामने लाया है।

यह भी पढ़ें : Kisan Andolan: प्रदर्शनकारी किसानों के साथ आज हो सकती है केंद्र सरकार की बैठक, किसान भी बातचीत को तैयार 

टीजर देख सहम जाएंगे आप

Bastar: The Naxal Story New Teaser :  ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ के नए टीजर में एक मां की आवाज सुनाई देती है जो नक्सलियों से अपने परिवार के लिए बदला लेना चाहती है। इसमें दिखता है कि मां कितनी दुखी है और उसे अपने परिवार के खोने का कितना दर्द है। डरावने म्यूजिक और हार्ड हिटिंग डायलॉग्स दिलों को छू लेते हैं। यही वह चीज है जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर इस असल कहानी को देखने के लिए उत्साहित कर रहा है।

निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा एक और दिलचस्प, बहादुर और सच्ची कहानी को लाइव करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 15 मार्च सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp