नहीं देखा होगा निया शर्मा का ऐसा अवतार, इस हाल में दिखी कैमरे के सामने
नहीं देखा होगा निया शर्मा का ऐसा अवतार, इस हाल में दिखी कैमरे के सामने! nia sharma's flaunts her sexy body in hot pics
Nia Sharma was doing such an act just by wrapping a towel on her body
नईदिल्ली। nia sharma’s flaunts निया शर्मा का बोल्डनेस दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। वो आए दिन ऐसी ड्रेस पहनती है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच जाता है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली निया शर्मा का तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार दिख रहा है।
nia sharma’s flaunts दरअसल, निया शर्मा ने हालही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को देख फैंस को भी नजर हटाना मुश्किल हो गया है। वो इस तस्वीर में ब्लैक एंड व्हाइड ड्रेस पहनी हुई है। हालंकि उनका बोल्ड अंदाज रंगीन है।
दूसरी ओर तस्वीर में निया ने सेम स्विमसूट में मिरर के सामने खड़ी हुई है। उनकी तस्वीर को देख तारीफों की झड़ी लग गई है। एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट उनकी हॉटनेस की कहानी आए दिन बयां करता रहता है। बता दें कि निया शर्मा बॉलीवुड में अलग ही पहचान बना चुकी है। वो बॉलीवुड से अलग अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती है। आए दिन वो अपने सोशल मीडिया पर कई तरह की बोल्डनेस फोटो शेयर करते रहती है।
View this post on Instagram

Facebook



