टाइट शिमरी ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, फैंस हुए क्लीन बोल्ड
टाइट शिमरी ड्रेस पहनकर एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया टोंड फिगर, फैंस हुए क्लीन बोल्ड Nora Fatehi flaunts her toned figure
Nora Fatehi flaunts her toned figure
Nora Fatehi flaunts her toned figure : नोरा फतेही अपनी एक्टिंग से ज्यादा डांसिंग और फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। नोरा जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि मानों दुनिया की सारी खूबसूरती एक फ्रेम में समा गई हो। इस बार नोरा ने सुर्ख लाल कलर की ड्रेस पहनकर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि उनके फैंस के दिलों की धड़कनें और भी ज्यादा तेज हो गईं।
Read more: इस देश में समंदर किनारे व्हेल मछलियों ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Nora Fatehi flaunts her toned figure : हुस्न की मलिका नोरा फतेही इस बार शिमरी रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने बलखाती हुई ऐसे नजर आईं कि उन्हें देखकर फैंस का दिल डोल गया। नोरा फतेही इस बार कैमरे के सामने सुर्ख रेड कलर की शिमरी गाउन पहने दिखाई दीं। एक्ट्रेस की ये गाउन इतनी ज्यादा शिमरी थी कि वो उनके लुक में चार चांद लगा रही है।
Nora Fatehi flaunts her toned figure : रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को पहनकर नोरा कैमरे के सामने अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं। जिसमें एक्ट्रेस की अदाएं इतनी ज्यादा कातिलाना हैं इन फोटोज को देखने वाले उनके मुरीद हो गए। नोरा की ये बॉडीकॉन ड्रेस काफी ज्यादा टाइट फिटिंग की है। जिसमें नोरा ने अपने परफेक्ट और टोंड फिगर को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

Facebook



