ज्यादातर हिंदी भाषी दर्शक उन्हें कैरेक्टर आर्टिस्ट मानते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। सत्यराज 80 और 90 के दशक के सुपरस्टार रह चुके है। उन्होंने अपने करियर के पिक टाइम में कमल हासन, चिरंजीवी और रजनीकांत को कांटे की टक्कर दी।
आज साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर सत्यराज अपना 68वां जन्मदिन मना रहे है। सत्यराज का स्टारडम तेलुगु सिनेमा में किसी भी बड़े अभिनेता से कम नहीं है। एक्टर हमेशा अपने वैरायटी भरे रोल के लिए जाने जाते है।
सत्यराज मुख्य रुप से तमिल सिनेमा के अभिनेता है। लेकिन इन्होंने ने अपने अभिनय कला के दम में तेलुगु और कन्नड़ सिनेमा में खास पहचान बनाई। आजकल वे ज्यादातरक तेलुगु फिल्में ही करते है।
हिंदी बेल्ट में उन्हें चेन्नई एक्सप्रेस और बाहुबली फिल्म के लिए जाना जाता है। बाहुबली में कटप्पा का दमदार किरदार निभाकर सत्यराज वैश्विक लेवल में मशहूर हो गए। बाहुबली फिल्म की सफलता में सत्यराज का भी बहुत बड़ा हाथ है।
सत्यराज ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ ,मलयाली और हिंदी भाषा को मिलाकर कुल 230 फिल्मों में काम किया। 68 साल के आयु में भी वे सिने जगत में एक्टिव है। उनकी एनर्जी किसी भी युवा स्टार से कम नबीं है।
कटप्पा के किरदार ने अमरेंद्र बाहुबली को मारकर दर्शको के बीच कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? ये सवाल छोड़ा। जिसके चलते ही बाहुबली 2 ने वैश्विक लेवल पर खूब प्रसिद्धि पाई।
सत्यराज आने वाले समय में कमल हासन की पैन इंडिया फिल्म इंडियन 2 में दिखाई देने वाले है। जिससे काफी बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। 2000 के दशक के बाद बतौर लीड सत्यराज की फिल्में चलना बंद हो गई। जिसके कारण मजबूरी में उन्हें लीड से साइड कलाकार के रुप में काम करन पड़ा।