Aditi Rao Hydari : दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाली है पद्मावत की ये एक्ट्रेस, अपने से 7 साल बड़े एक्टर संग लेंगी सात फेरे

Padmavat Actress Aditi Rao Hydari will get second married दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने वाली है पद्मावत की ये एक्ट्रेस

  •  
  • Publish Date - January 2, 2024 / 08:08 PM IST,
    Updated On - January 2, 2024 / 08:08 PM IST

Padmavat Actress Aditi Rao Hydari will get second married

Padmavat Actress Aditi Rao Hydari will get second married: साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस साल बहुत से धमाके होने वाले हैं। बात करें बॉलीवुड के सितारों की तो कई सितारे इस साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं, कई सितारे ऐसे भी हैं, जो दूसरी शादी करने जा रहे हैं। फिलहाल 3 जनवरी को अमिर खान की बेटी आयरा-नूपुर की शादी होने वाली है। इसी बीच अब खबर सामने आई है की पद्मावत की एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अपने से 7 साल बड़े एक्टर से दूसरी शादी रचाने जा रही है।

Read more: Ira-Nupur Wedding: आयरा-नूपुर की शादी की रस्में शुरू, हल्दी फंक्शन में शामिल होने पहुंची आमिर खान की दोनों एक्स वाइफ, देखें वीडियो 

इंस्टाग्राम पर अदिति ने शेयर की तस्वीर

सोशल मीडिया पर इन दिनों अदिती के साथ नजर आ रहे एक शख्स की खूब चर्चा हो रही है। ये शख्स राजसी बाला फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े एक हीरो को ही डेट कर रही हैं। इस एक्टर का नाम सिद्धार्थ है। फैंस का मानना है, कि अदिति राव हैदरी एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं। इसी बीच अदिति ने अपने स्टेट्स में एक फोटो शेयर की है उसमें वो खुद और एक्टर सिद्धार्थ काफी क्लोज नजर आ रहे हैं। दोनों की नजदीकियों से कई तरह की बातें हो रही है। इस प्यारी सी तस्वीर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों का रिश्ता जस्ट फ्रेंड्स से आगे निकल चुका है। फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं, कि शायद अदिति राव हैदरी भी अपने स्टेट्स के जरिए यही मैसेज देने की कोशिश कर रही हैं। इस तस्वीरों पर फैंस अदिति से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।

अदिति से सात साल बड़े हैं एक्टर सिद्धार्थ

बता दें कि राजसी बाला फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर सिद्धार्थ, अदिति राव हैदरी से सात साल बड़े हैं। अदिति राव हैदरी अभी 37 साल की हैं, जबकि सिद्धार्थ की उम्र 44 की हो चुकी है। बता दें कि दोनों की पहली शादी कामयाब नहीं हो सकी थी। सिद्धार्थ की पहली शादी साल 2003 में हुई और 2007 में तलाक हो गया, जबकि अदिति राव हैदरी ने पहली शादी सत्यदीप से की थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp