रिंकी ने अपने मोबाइल पर किस नाम से सेव किया था सचिव अभिषेक का नंबर? क्या आप जानते हैं Panchayat 2 के इन सवालों के जवाब
रिंकी ने अपने मोबाइल पर किस नाम से सेव किया था सचिव अभिषेक का नंबर? Panchayat 2: Do you Know answer of these 10 Questions of Panchayat 2
नई दिल्ली: Questions of Panchayat 2 वेब सीरीज पंचायत के पहले सीजन के बाद दूसरा सीजन भी खूब पसंद किया जा रहा है। इसमें यूपी का फुलेरा गांव दिखाया गया है, पर शूटिंग तो एमपी में हुई है। अमेजन के प्राइम वीडियो के लिए बनी वेब सीरीज पंचायत का दूसरा सीजन भी खूब सराहा जा रहा है।
Questions of Panchayat 2 स्टोरी, एक्टिंग और डायरेक्शन से लेकर हर बात को सराहा जा रहा है। वेब सीरीज में दिखाया गया है कि पंचायत का गांव यूपी के बलिया जिले में स्थित फुलेरा है। वेब सीरीज के पहले सीजन की सफलता के बाद दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। खासकर ग्राम महोड़िया के रहवासी तो ट्रेलर आने के बाद से ही वेब सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। अब सोशल मीडिया पर पंचायत 2 से जुड़े कुछ सवाल जमकर वायरल हो रहे हैं, क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब?
Read More: ‘सीएम सर.. आप किनसे सीखते हैं’… छात्रा के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया ये जवाब
क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब?
- पंचायत सचिव अभिषेक अपनी पढ़ाई के दौरान कौनसे चैप्टर में अटक जाता है?
- मंजू देवी और क्रांति देवी की मंदिर से जो चप्पल बदल गई थी, वो कौनसे रंग की थी?
- सचिव अभिषेक के शहर वाले दोस्त का नाम क्या है?
- प्रधान जी, उप प्रधान और सहायक सचिव के साथ कौनसी ट्रेन को रोकने के लिए फकौली रेलवे स्टेशन की रेल पटरी पर लेट जाते हैं?
- रिंकी को बार बार फोन करने वाले राजीव ने नया फ्लैट कहां बुक करवाया था?
- पंचायत में जितेंद्र के किरदार का पूरा नाम क्या है?
- कथित प्रधान जी, सचिव अभिषेक को हर बार कौनसी सब्जी देते हैं?
- रिंकी, अभिषेक त्रिपाठी का नंबर अपने मोबाइल में किस नाम से सेव करती हैं?
- ‘पंचायत 2’ का गांव फुलेरा कौनसे जिले में दिखाया है?
- अखंड कीर्तन के लिए प्रधान जी कितने रुपये का चंदा देते हैं?


Facebook


