Panchayat 2 trailer out : प्रधान का पावर दिखाएंगे रघुबीर, जीतू भैया की बढ़ेगी मुश्किलें, जानिए क्या होगा इस पंचयती में खास
Panchayat 2 trailer out : इस बार पंचायत की पंचायती पहले पार्ट की तुलना काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है
मुंबई। Panchayat 2 trailer out : लंबे इंतजार के बाद पंचायत 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जिसमें एक बार फिर जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव पंचायत के लिए लड़ते दिखाई देंगे। इस बार पंचायत की पंचायती पहले पार्ट की तुलना काफी ज्यादा एंटरटेनिंग होने वाली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
जीतू भैया की बढ़ेगी जिम्मेदारी
Panchayat 2 trailer out : जीतू भैया के सिर पर इस बार पंचायत के अलावा कंपीटेटिव एग्जाम का भी बोझ होने वाला है। इन सब जिम्मेदारियों से उन्हें राहत दिलाने के लिए सीरीज में एक हीरोइन की भी एंट्री हुई है। रघुबीर यादव की मुश्किलें इस बार पहले की तुलना बढ़ने वाली है। चंदन राय के साथ वे जेल की सैर करने के लिए भी जाएंगे।
नीना गुप्ता मचाएगी भौकाल
Panchayat 2 trailer out : बाकि पंचायत 2 के ट्रेलर में नीना गुप्ता का भौकाल next level का है। प्रधान से ज्यादा उनकी पत्नी में पद का अभिमान झलकता हैं। पक्की सड़क की मांग को लेकर नीना फिलौरी गांव के ग्रामीणों से भिड़ने वाली हैं। इन सभी मामलों को जीतू भैया कैसे निपटते है,यही फिल्म की कहानी है।
यह भी पढ़ें: संगीत जगत को बड़ा झटका! फेमस संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Facebook



