Panchayat 4 Release Date: 2 जुलाई को रिलीज होगी ‘पंचायत 4’, पता चलेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

Panchayat 4 Kab Release Hoga : 2 जुलाई को रिलीज होगी 'पंचायत 4', पता चलेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

  •  
  • Publish Date - April 3, 2025 / 04:11 PM IST,
    Updated On - April 3, 2025 / 04:11 PM IST

Panchayat 4 Release Date: 2 जुलाई को रिलीज होगी 'पंचायत 4' / Image Source: Prime Video

HIGHLIGHTS
  • 'पंचायत 4' की रिलीज डेट 2 जुलाई को कन्फर्म!
  • प्रधान जी पर गोली किसने चलाई? इस सीजन में होगा खुलासा
  • सीरीज में पहले से ज्यादा मस्ती, कॉमेडी और सस्पेंस मिलेगा

मुंंबई: Panchayat 4 Kab Release Hoga  अपने पिछले तीन सीजन में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाली वेबसीरीज ‘पंचायत’ की अगड़ी कड़ी जल्द रिलीज होने वाली है। जी हां अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत 4’ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दर्शकों को ‘पंचायत 4’ का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।

Panchayat 4 Kab Release Hoga  अमेजन प्राइम वीडियो के अनुसार ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई के दिन रिलीज होगी। इसके साथ ही मेकर्स ने वादा किया है कि ‘पंचायत 4’ में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले जाएगी।

Read More: Chaitra Navratri Day 6: नवरात्रि के छठवें दिन मां कात्यायनी की पूजा करते समय करें इन मंत्रो का जाप, दूर होगी शादी में आ रही रुकावट

‘पंचायत 4’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे। इसे प्रोड्यूस द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय इसे डायरेक्ट किया है।

‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है। फुलेरा गांव के लोग इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर मढते हैं। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक यह स्पष्ट करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में ‘पंचायत सीजन 4’ में पता लगेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?

Read More: Teacher Have Sex with Student’s Father: स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों के पिता के साथ संबंध बनाती थी टीचर, वीडियो भी करती थी रिकॉर्ड, फिर शुरू होता था असली खेल

'Panchayat 4' कब रिलीज हो रही है?

'पंचायत 4' 2 जुलाई 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

'पंचायत 3' में क्या हुआ था?

'पंचायत 3' के अंत में प्रधान पति (रघुबीर यादव) को गोली लग जाती है और गांव वाले विधायक पर शक करते हैं।

'Panchayat 4' की कहानी किसने लिखी है?

चंदन कुमार ने इस सीरीज की कहानी लिखी है।

'पंचायत 4' किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं?

'पंचायत 4' Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी।

पंचायत 4 में नए किरदार कौन होंगे?

पुराने किरदारों के अलावा कुछ नए कलाकारों की एंट्री भी हो सकती है।