Panchayat 4 Release Date: 2 जुलाई को रिलीज होगी 'पंचायत 4' / Image Source: Prime Video
मुंंबई: Panchayat 4 Kab Release Hoga अपने पिछले तीन सीजन में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करने वाली वेबसीरीज ‘पंचायत’ की अगड़ी कड़ी जल्द रिलीज होने वाली है। जी हां अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘पंचायत 4’ रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें कि दर्शकों को ‘पंचायत 4’ का बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म हो गया है।
Panchayat 4 Kab Release Hoga अमेजन प्राइम वीडियो के अनुसार ‘पंचायत 4’ 2 जुलाई के दिन रिलीज होगी। इसके साथ ही मेकर्स ने वादा किया है कि ‘पंचायत 4’ में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले जाएगी।
‘पंचायत 4’ में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे। इसे प्रोड्यूस द वायरल फीवर (TVF) ने किया है। चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा व अक्षत विजयवर्गीय इसे डायरेक्ट किया है।
‘पंचायत 3’ के अंत में दिखाया गया था कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है। फुलेरा गांव के लोग इसका इल्जाम विधायक जी (पंकज झा) के गुंडों पर मढते हैं। ऐसे में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और विधायक के लोगों के बीच भयंकर लड़ाई होती है। लड़ाई के बाद विधायक यह स्पष्ट करता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में ‘पंचायत सीजन 4’ में पता लगेगा कि आखिरकार प्रधान जी पर गोली किसने चलवाई थी?