मुंबई । pathan ne saare record tod diye शाहरुख खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म पठान रिलीज हो गई है। फिल्म को देशभर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। पठान का चारो ओर से सकारात्म रिव्यू मिल रहा है। जिसके कारण थियेटर मालिकों ने फिल्म के शो काउंट बढ़ा दिए है। अब रात 12: 30 बजे पठान के शो आपको देखने को मिल जाएंगे।
पठान ने पर्दा फाड़ दिया…. थियेटर मालिकों के इस फैसले से शाहरुख खान हो सकते है मालामाल
pathan ne saare record tod diye रात के 12: 30 बजे के शो खुलते ही हाउस फुल हो गया है। फैन्स के अंदर किंग खान की फिल्म को देखने का जोश देखते हुए YRF के मेकर्स ने लेट नाइट शोज खोले हैं। साथ ही अगले दिन सुबह में शो भी बढ़ा दिए गए हैं। 26 जनवरी की छुट्टी पूरी तरह से पठान के नाम होने वाली है।
18 साल से कम उम्र की शादी है मान्य! कर्नाटक हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, जानें क्या है पूरा मामला