Phone Bhoot New Song: फोन भूत का नया गाना रिलीज, इस हॉट लुक में डांस करती दिखी कैटरीना कैफ

Phone Bhoot's new song released, Katrina Kaif seen dancing in फोन भूत का नया गाना रिलीज, इस हॉट लुक में डांस करती दिखी कैटरीना कैफ

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 01:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

Phone Bhoot New Song अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सह कलाकाार इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म फोन भूत का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने को जी म्यूजिक कंपनी के अधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने ने महज रिलीज के चार घंटो में चार लाख व्यू पार कर लिया हैं। गाने की अनाउंसमेंट मेकर्स ने कुछ महीने पहले की थी। जिसके बाद आज ये हमारे सामने लांच हो चुका है। आपको बता दें कि फोन भूत के इस गाने में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हॉट लुक में नजर आ रही हैं। गानें के कई ऐसे मूव हैं जो आपको दिलो दिमाग में छा जाएंगे।

Read More: फोटो में देखें बॉलीवुड एक्ट्रेस जॉर्जिया एंड्रियानी का हॉट अवतार, फैंस के दिलों में लगा रहीं आग 

यहां देखें गाना

 

कब रिलीज होगी फिल्म

बेहतरीन मशाला कहानी से भरी ये फिल्म 4 नमंबर को सिनेमाघरो में दस्तक देगी। जिसको देखने के लिए लाखो दर्शक जाने वाले हैं। फिल्म की कहानी वातावरण में घूम रही आत्माओं को मुक्ति दिलाने की हैं। जिसमें इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी को एक भूत कैटरीना कैफ मिलती हैं। जिसके बाद कहानी शुरु होती हैं। भूतो को मुक्ति दिलाने की। पूरी कहानी आपको सिनेमा घर में जा के देखने के बाद ही पता चलेगी।

read More: सावधान! राजधानी में घूम रहे लूटेरे, नौकरी लगाने के नाम पर हुई लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार