Ranveer Allahbadia Controversy Case: आशीष चंचलानी के बाद अपूर्वा मखीजा से पुलिस ने की पूछताछ, बढ़ सकती है रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें

Ranveer Allahbadia Controversy Case: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में माता-पिता को लेकर किए गए अश्‍लील कमेंट मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है।

Ranveer Allahbadia Controversy Case: आशीष चंचलानी के बाद अपूर्वा मखीजा से पुलिस ने की पूछताछ, बढ़ सकती है रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें

Ranveer Allahbadia Controversy Case/ Apoorva Makhija Instagram

Modified Date: February 12, 2025 / 04:29 pm IST
Published Date: February 12, 2025 4:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में माता-पिता को लेकर किए गए अश्‍लील कमेंट मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
  • कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर टिप्पणी के बाद रणवीर को भारी हंगामे और आलोचना का सामना करना पड़ा।
  • रणवीर की इस टिप्पणी पर लोगों ने कई अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी।

मुंबई: Ranveer Allahbadia Controversy Case: बीयरबाइसेप्स के नाम से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाले रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में माता-पिता को लेकर किए गए अश्‍लील कमेंट मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर टिप्पणी के बाद रणवीर को भारी हंगामे और आलोचना का सामना करना पड़ा। रणवीर की इस टिप्पणी पर लोगों ने कई अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं दी। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। एक दिन पहले मंगलवार को ही आशीष चंचलानी भी बयान दर्ज करवा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Update Today: आज से तीन दिनों तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जताई संभावना 

साइबर सेल ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

Ranveer Allahbadia Controversy Case: साइबर सेल ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि, कुल 30-40 लोगों के ख‍िलाफ FIR दर्ज की गई है। अब ताजा जानकारी ये है कि शो के ‘मेंबर्स ओनली’ के अब तक जारी सभी छह एपिसोड में आए सारे जजों के नाम प्राथमिकी दर्ज हुई है। मुंबई पुलिस ने मामले में भारती सिंह, उर्फी जावेद, राखी सावंत, दीपक कलाल, रैपर रफ्तार, हर्ष लिम्‍बाचिया समेत सभी 30-40 आरोपियों को समन जारी किया है। इस बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा ने बुधवार को पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है। एक दिन पहले मंगलवार को ही आशीष चंचलानी भी बयान दर्ज करवा चुके हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Ganesh Mantra: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, ग्रह दोष से मिलेगी मुक्ति 

पुलिस ने अपूर्वा से की पूछताछ

Ranveer Allahbadia Controversy Case: बताया जाता है कि केस दर्ज होने के बाद अपूर्वा मखजी मंगलवार, 11 फरवरी को भी देर शाम खार पुलिस स्‍टेशन अपना बयान दर्ज करवाने पहुंची थीं। लेकिन देर शाम होने के कारण उन्हें सुबह आने के लिए कहा था। पुलिस ने अपूर्वा से ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के छठे एपिसोड को लेकर पूछताछ की है, जिसमें यूट्यूबर रणवीर अल्‍लाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अश्‍लील कमेंट किया था। इस एपिसोड में शो के होस्‍ट समय रैना, अपूर्वा और आशीष के अलावा जसप्रीत सिंह भी जज के तौर पर मौजूद थे।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.