मुंबई । प्रभास की फिल्म आदिरपुरुष फ्लॉप हो गई है। साहो और राधेश्याम के बाद प्रभास ने आदिपुरुष फिल्म के जरिए फ्लॉप की हैट्रिक लगा दी है। अपने सातवे दिन इस फिल्म ने इंडिया से मात्र 4 करोड़ 85 लाख का कलेक्शन किया है। इंडिया से इस फिल्म ने 259 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। जिसका ग्रॉस कलेक्शन 306 करोड़ होता है। रिलीज के साथ ही प्रभास की फिल्म को भयंकर निगेटिव रिव्यू मिल रहे थे। जिसका सीधा असर अब फिल्म के कमाई पर दिख रहा है।
यह भी पढ़े : फेक न्यूज पर लगेगा लगाम! MeitY ने Youtube के साथ मिलकर शुरू किया “हिट पॉज़” अभियान
शुरुआती तीन दिनों में तो फिल्म ने तगड़ी कमाई कर ली। लेकिन जैसे ही वर्किंग डे शुरु हुए। फिल्म के कलेक्शन धड़ाम से गिर गए। सोमवार को इस फिल्म ने देशभर से 16 करोड़ कमाए। मंगलवार को ये आकंड़ा 10 करोड़ तक पहुंच गया। बुधवार को आदिपुरुष को 7 करोड़ से संतोष करना पड़ा लेकिन गुरुवार को फिल्म की कमाई महज 4 करोड़ 85 लाख रही।
#Adipurush India Net Collection
Day 7: 4.85 Cr
Total: 259.9 Cr
India Gross: 306.7 Cr
Details: https://t.co/ZqE77jwdSQ— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) June 23, 2023