घायल हुई एक्ट्रेस Priyanka Chopra? चेहरे पर दिखे खून के धब्बे, तस्वीरें देख उड़े फैंस के होश
घायल हुई एक्ट्रेस Priyanka Chopra? चेहरे पर दिखे खून के धब्बेः Priyanka Chopra got injured during shooting? She shared pictures herself
Priyanka Chopra injured
मुंबई Priyanka Chopra injured? एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक और स्टाइल से लोगों के बीच चर्चा में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी हैं। आज वो ग्लोबल स्टार कहलाती हैं। प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं लोग बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं। इसी बीच प्रियंका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर उनके फैंस घबरा गए। फोटो में उनके चेहरे पर खून लगा दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस तमाम तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।
Priyanka Chopra injured? फोटो देख ऐसा ही लग रहा है कि वो शूटिंग के दौरान घायल हो गईं हैं। तस्वीर में उनके चेहरे पर खून लगा दिख रहा है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि पिछले कुछ सालों में मैंने काम के दौरान खून वाली कितनी तस्वीरें पोस्ट की हैं।’ प्रियंका चोपड़ा के फैंस एक्स पर उनकी पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। साथ की ध्यान रखने की भी सलाह देते दिख रहे हैं।
Read More : Chanakya Niti: अमीर आदमी को भी कंगाल कर देती हैं ये 5 आदतें, जेब में नहीं टिकता है पैसा
बता दें कि एक्ट्रेस अक्सर शूट से जुड़ी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। एक्शन सीन को शूट करते वक्त कई सितारों को असली में भी चोट लग चुकी है। एक्ट्रेस के फैंस हमेशा से उनके सपोर्ट में आगे आते हैं। वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो पीसी इन दिनों अपने एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका नाम है ‘हेड ऑफ स्टेट।’ हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर सेट से कई फोटोज भी शेयर किए थे, जो खूब वायरल हुआ था।
“I wonder how many bloddied up pictures from work, I've posted over the years 🤨😏”— via @priyankachopra instagram story #HeadsOfState pic.twitter.com/uO6qqFkxA0
— Priyanka Daily (@PriyankaDaily) April 16, 2024
IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



